Haryana News: रोहतक के सांपला में धान के खेत में मिला शख्स का शव, इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2837472

Haryana News: रोहतक के सांपला में धान के खेत में मिला शख्स का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Haryana News: रोहतक जिले के सांपला में दहकौदा रोड पर स्थित खेतों में एक शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है. सांपला थाना को सूचना मिली कि एक शख्स मृत हालत में खेत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है. मामले के जांच में जुटी है.

Haryana News: रोहतक के सांपला में धान के खेत में मिला शख्स का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Rohtak News: सांपला में खेत में एक शख्स का शव मिलने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची, पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव के पास से शराब की आधी बोतल भी मिली है. 

फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी 
पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाकर शव की जांच करवाई मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान मिथुन ऋषि, निवासी गांव डुमरिया, जिला पूर्णिया (बिहार) के रूप में हुई है. शव के पास से देशी शराब की आधी खाली बोतल, नमकीन, प्लास्टिक का गिलास और एक बैग बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कारण
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस का मानना है कि व्यक्ति ने रात के समय शराब का सेवन किया था और नशे की हालत में धान के खेत में पानी में मुंह के बल गिर गया, जिससे दम घुटने के कारण उसकी मौत हो गई.

सांपला थाना पुलिस एसआई ने बताया
एसआई नरेंद्र बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो शव मुंह के बल पानी में गिरा हुआ था. शव के पास से शराब की आधी खाली बोतल, नमकीन, प्लास्टिक का गिलास और एक बैग मिला, यह नशे की हालत में था और खेत में मुंह के बल गिरने से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, हमें मामले की जांच कर रही है.

ये भा पढें- Delhi News: यमुना पुस्ता मार्ग की हालत दयनीय, सड़क दे रही हादसों को न्योता

Input- RAJ TAKIYA

TAGS

;