Haryana News: सिरसा की रानियां सीट को लेकर गोपाल कांडा ने किया खुलासा, बोले मनोहर लाल की वजह से...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2852531

Haryana News: सिरसा की रानियां सीट को लेकर गोपाल कांडा ने किया खुलासा, बोले मनोहर लाल की वजह से...

Sirsa News: रानियां विधानसभा सीट पर बड़ा खुलासा करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की मेहरबानी से इनेलो ने ये सीट जीती. अगर गोबिंद और गोपाल रानियां में साथ न देते तो अभय चौटाला को अपने बेटे वाली सीट न मिलती. 

Haryana News: सिरसा की रानियां सीट को लेकर गोपाल कांडा ने किया खुलासा, बोले मनोहर लाल की वजह से...

Sirsa News: सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा ने रानियां विधानसभा सीट पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की मेहरबानी से इनेलो ने ये सीट जीती. अगर गोबिंद और गोपाल रानियां में साथ न देते तो अभय चौटाला को अपने बेटे वाली सीट न मिलती. गोपाल कांडा ने अभय चौटाला के हलोपा के साथ विधानसभा में गठबंधन में गलती वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इनेलो और हलोपा का गठबंधन अभय चौटाला की गलती थी या फिर गोपाल कांडा की ये तो पता नहीं. गोपाल कांडा सिरसा की तारा बाबा कुटिया में एक धार्मिक समागम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे. 

एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि हलोपा का NDA के साथ गठबंधन है और उन्हें इस गठबंधन में पूरा मान सम्मान मिला है और जो भी दिशा निर्देश उन्हें मिलते हैं उसी के अनुसार सब काम करते हैं. कालांवाली नगरपालिका चुनाव में बीजेपी की हार के सवाल पर गोपाल कांडा ने कहा कि हमारी ड्यूटी वहां नहीं लगी, इसलिए कालांवाली चेयरमैनी का चुनाव बीजेपी हारी अब उनकी ड्यूटी क्यों नहीं लगी ये तो वही जाने. उन्होंने कहा कि यूं तो कई बीजेपी नेता बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन फिर भी हार का सामना करना पड़ा. 

ये भी पढ़ें: कैथल के स्कूल में 10वीं की स्डूडेंट से रेप की कोशिश, आरोपी टीचर की तलाश

सिरसा के विकास को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास के जो भी काम अधूरे पड़े हैं वो जल्द ही पूरे होंगे. मगर सिरसा के मौजूदा विधायक ही अफसरों के सिर पर मोबाइल लेकर सवार रहते हैं, जिसके चलते कोई भी अफसर सिरसा आने को तैयार नहीं और यहां तक की जनता भी उनके इस रवैये से परेशान है. गोपाल कांडा ने कहा कि एक विधायक का काम करने का ये तरीका सही नहीं है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि कांग्रेस देश और हरियाणा में कहीं नहीं है और 2047 तक तो कांग्रेस को भूल जाओ. 

Input: Vijay Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;