Sirsa News: हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा कि जो लोग सिरसा की धार्मिक नगरी में लोगों का खून चूसने के लिए बैठे हैं. यह सस्पेंशन उन लोगों के लिए एक उदाहरण है.
Trending Photos
Sirsa News: हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकार ने सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया लगातार तहसीलदार की कार्यप्रणाली और तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रहे थे. इसी को लेकर ही गोकुल सेतिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से तहसीलदार की कार्यप्रणाली की शिकायत की जिस पर कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री ने सिरसा के तहसीलदार के तुरंत प्रभाव से सस्पेंशन के आर्डर जारी करवा दिए.
सिरसा से विधायक गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तहसीलदार ऑफिस की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सिरसा का तहसीलदार सिरसा के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. गोकुल सेतिया ने अपनी पोस्ट को हरियाणवी में लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि ट्रेलर नंबर.1 मेरी सिरसा की जनता ने गाल काड़े रे यो सिरसा को तहसीलदार सागे कवे घिसिया कढ़ाऊंगा लोगां की टोकन तो कटवा राखेया जनता ने और पीसे भी आयड़े हैं. अच्छा घणा स्याना रे. घिसियां तो तेरी इब सरसा वालों का यो छोरा कढ़ावेगा मेरे सिरसा वासियां ने गाल काड़े रे तू सागे लोगां की जेबा काटे यो ट्रेलर नंबर.1 देख ले रे पहलीपोत.
उन्होंने कहा कि सुन लेयो मेरे सिरसा वालों ये मेरी जंग आपके सामने है, इसलिए मैंने आपका वोट लिया था. मुझे गुस्से वाला कहना आसान है पर दर्द आप लोगों से जो ज्यादती होती है. उसका है. थोड़ा तो विश्वास रक्खा करो. मुझे जितनी आपके दिए वोट की वैल्यू है. इसके लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास ब्यान करने के लिए. मुझे जातिवाद जैसी फिजूल बातों से न कोई मतलब इंसानियत मायने रखती है. मेरे लिए और न मुझे सत्ता या पैसे का कोई लालच बस आपके लिए कुछ कर के दिखाना था कि हम जैसे पहले थे, वैसे अब हैं और हमेशा वैसे ही रहेंगे. रुकावटें बहुत हैं इस राह में पर अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटूंगा- आपका गोकुल सेतिया (सिरसा वालों का छोरा). जय हिन्द. इंकलाब जिंदाबाद.
ये भी पढ़ें: Charkhi Dadri: बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, जलमग्न हुई सड़के और गलियां
हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा के तहसीलदार भुवनेश कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर कहा कि जो लोग सिरसा की धार्मिक नगरी में लोगों का खून चूसने के लिए बैठे हैं. यह सस्पेंशन उन लोगों के लिए एक उदाहरण है. गोकुल सेतिया ने कहा कि तहसीलदार को उन्होंने लगातार कुछ डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करवाने के लिए कहा था, लेकिन वह टालमटोल करते नजर आए.
गोकुल सेतिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी वीडियो में यह भी कहा कि चुनाव में मेरी मदद करने वाले कुछ लोगों ने मेरे बिहाफ पर तहसीलदार के साथ सेटिंग करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस तरह के लोगों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने से दूर करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता ने उन्हें चुना है तो वह हर हाल में सिरसा की जनता के लिए काम करते रहेंगे.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!