Haryana News: कलयुगी भतीजे ने चाचा को बुलाया सिरसा, जमीन विवाद में की बेरहमी से हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2828734

Haryana News: कलयुगी भतीजे ने चाचा को बुलाया सिरसा, जमीन विवाद में की बेरहमी से हत्या

Haryana News: जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी भतीजे गुड्डू ने अपने ही चाचा अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. घायल अव्यस्था में चाचा अजय कुमार को सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कल देर रात चाचा अजय कुमार ने दम तोड़ दिया है.

Haryana News: कलयुगी भतीजे ने चाचा को बुलाया सिरसा, जमीन विवाद में की बेरहमी से हत्या

Sirsa News: जमीनी विवाद को लेकर एक कलयुगी भतीजे गुड्डू ने अपने ही चाचा अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि यह घटना 25 जून की है. हमले की वीडियो CCTV फुटेज में कैद हो गई है. घायल अव्यस्था में चाचा अजय कुमार को सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कल देर रात चाचा अजय कुमार ने दम तोड़ दिया है. 10 दिन तक चाचा अजय कुमार जिंदगी और मौत से जूझता रहा और कल उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने शुरु कर दी तलास
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है, जहां पोस्ट मार्टम की प्रकिया खत्म होने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है. अजय कुमार बिहार राज्य के गया जिला का निवासी था. अब उसका शव गया जिले में भी संस्कार के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी गुड्डू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. गुड्डू इस घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.

आरोपियों ने अजय कुमार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था
बता दें कि अजय कुमार बिहार के गया जिला के गांव बालासोध का निवासी है. अजय कुमार गांव रामनगरिया में सरदार मनप्रीत सिंह भाटिया पशु डेयरी फार्म पर काम करता था. अजय कुमार के 2 बेटे हैं और घर की जिम्मेदारी उसी पर थी. अजय कुमार और उसके चाचा मदनलाल और भतीजे गुदड़जू के बीच 8 साल से जमीनी विवाद चल रहा था. आरोपियों ने अजय कुमार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था. इसी बात की रंजिश के चलते उसे बिहार से सिरसा में बुलाया गया था. अब उसकी हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि भतीजे गुड्डू ने ही अपने चाचा अजय कुमार को फोन कर सिरसा बुलाया था. गुड्डू ने अपने चाचा को कहा चाचा सिरसा आ जाओ और सिरसा में उसको काम दिलवा देगा. पैसे भी एडवांस दिलवा देगा भतीजे के बहकावे में आकर अजय कुमार 17 मई को ही बिहार से सिरसा आ गया था.

ये भी पढ़ें- बिना रास्ते की सोसाइटी, ROF Antalie के निवासी बोले – हम फंस चुके हैं

हमले में अजय कुमार को गंभीर चोटे आई थी
मृतक के परिजन बलदेव कुमार, विनोद कुमार और प्रमोद कुमार ने बताया कि 25 जून की रात को गुड्डू और अजय कुमार में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा इस कद्र बढ़ गया कि गुड्डू ने तेजधार हथियार से चाचा अजय कुमार को हमला कर दिया. हमले में अजय कुमार को गंभीर चोटे आई थी, जिसके बाद अजय कुमार को सिरसा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन कल देर रात को अजय कुमार की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि झगड़े से पहले गुड्डू और अजय कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहे थे. शराब पीने के बाद खाना खाते समय गुड्डू और अजय कुमार ने जमीन के विवाद को लेकर बहस छिड़ गई, जिसके बाद तैश में आकर गुड्डू ने अजय कुमार पर तेजधार हथियार से हमला कर अजय कुमार को मौत के घाट उतार दिया है. परिजनों ने अब इंसाफ की मांग की है और जल्द से जल्द आरोपी गुड्डू के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की भी मांग की है.

Input- VIJay Kumar

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;