Sirsa News: सीएम साहब! सिरसा में आपको बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे, गोकुल सेतिया ने तीन और वीडियो किए जारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2825626

Sirsa News: सीएम साहब! सिरसा में आपको बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे, गोकुल सेतिया ने तीन और वीडियो किए जारी

Haryana News: भ्रष्टाचार में संलिप्त तहसीलदार भुवनेश कुमार के सस्पेंड होने के बाद विधायक गोकुल सेतिया ने एक बार फिर वीडियो जारी किए हैं. उन्होंने तहसीलदार पर हुई कार्रवाई पर सेतिया ने कहा अभी तो समुंदर में से केवल एक लोटा पानी ही निकला है सारा समुंदर ज्यों का त्यों है.

Sirsa News: सीएम साहब! सिरसा में आपको बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे, गोकुल सेतिया ने तीन और वीडियो किए जारी
Sirsa News: सीएम साहब! सिरसा में आपको बड़े-बड़े मगरमच्छ मिलेंगे, गोकुल सेतिया ने तीन और वीडियो किए जारी

Gokul Setia Facebook: सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया की शिकायत पर सस्पेंड होने के बाद भी पूर्व तहसीलदार भुवनेश कुमार चर्चा में बने हुए हैं. कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने बुधवार शाम ट्रेलर टू नाम से अपने फेसबुक अकाउंट पर भुवनेश कुमार के तीन और वीडियो जारी किए, जिसमें रजिस्ट्री के नाम पर पैसे के लेन-देन का जिक्र है और इस दौरान पूर्व तहसीलदार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.  पूर्व तहसीलदार पर सख्त एक्शन लेने के लिए सेतिया ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया. साथ ही सिरसा के हर महकमे में हो रहे भ्रष्टाचार की ओर उनका ध्यान दिलाया. 

विधायक गोकुल सेतिया ने चार दिन पहले फेसबुक पेज पर लाइव आकर जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष कुमार को गांव में गलियों व सड़कों और सफाई कार्य न करवाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि सिरसा के एक अफसर की पोल खोलने का काम करेंगे. अगले ही दिन सोमवार को उन्होंने तहसीलदार भुवनेश कुमार का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पैसों के लेन-देन का जिक्र है. यह वीडियो तहसील कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज से लिया गया. मामला संज्ञान में आने के बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने तहसीलदार को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया. इसके बाद तहसीलदार को पंचकूला हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: डिजिटल दस्तखत और रजिस्ट्री पूरी, सरकार ला रही है भ्रष्टाचार मुक्त रजिस्ट्री सिस्टम

बुधवार को विधायक ने तीन और वीडियो शेयर किए, जिसमें से दो वीडियो 30 अक्टूबर 2024 और एक 16 अक्टूबर 2024 का है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा- पहले वीडियो में सिरसा के पूर्व तहसीलदार कह रहे हैं जिसके 60000 लग रहे हैं वो सोचेगा मैंने 45000 बचा लिए. हम सोचेंगे हमने 15000 कमा लिए और शनिवार रविवार यहीं काम करेंगे. बड़े अफसरों को क्या जानकारी नहीं कि ये इतने काबिल मेहनती अफसर हैं जो छुट्टी वाले दिन भी आराम नहीं करते. दूसरे वीडियो में देखिए ये 2 महाशय तो रह ही गए थे कितने प्यार से मिल बांट कर खा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये रजिस्ट्री क्लर्क हैं जो ऑडिटर की सेवा पानी कर रहा है और तीसरी वीडियो में एक महिला व एक लड़के को बुलाया गया. ऑडिट के नाम पर पैसे लेते इन महाशय की भी सरकार से सेवा होनी बाकी है.

कांग्रेस विधायक ने लिखा-आदरणीय मुख्यमंत्री साहब आपने पूर्व तहसीलदार पर साथ की साथ सख्त एक्शन लिया आपका आभार पर ये सारा नेक्सिस एक व्यक्ति के चलाए नहीं चलता. बड़े-बड़े मगरमच्छ आपको मिलेंगे यहां और सिरसा का कोई भी महगमा उठाकर देख लीजिए जनता के पैसे को धड़ल्ले से दीमक की तरह खाया जा रहा है. आपसे अनुरोध है आप सिरसा की प्रोग्रेस को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी नियुक्त कीजिए। सिरसा के हाल व यहां जिस प्रकार से काम हो रहा है चीख चीखकर यहां के हालात बयां कर रहे हैं. अभी तो समुंदर में से केवल एक लोटा पानी ही निकला है सारा समुंदर ज्यों का त्यों है.

इनपुट : विजय कुमार

 

;