Trending Photos
Sonipat Crime News: सोनीपत जिले के मुरथल गांव में जमीनी विवाद के चलते एक 76 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग फेरु अपने मकान के चौबारे पर कमरा बनवा रहे थे. इसी दौरान दीवार को लेकर उनके और पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने फेरु को दीवार खड़ी करने से रोका और उसी दौरान बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों के मुताबिक फेरु पहले से ही अपनी दीवार अलग बना चुके थे और अब उसी दीवार पर चौबारा बनवा रहे थे. कुछ दिन पहले ही मकान निर्माण का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन पड़ोसियों को यह मंजूर नहीं था. कई बार इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. शनिवार को यह विवाद हिंसा में बदल गया और फेरु की जान ले ली गई.
किराये की जमीन पर खेती-बाड़ी करता था बुजु्र्ग
फेरु किराये की जमीन पर खेती-बाड़ी करते थे और खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने का काम भी करते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है. पूरे गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: 'पंजाब-हरियाणा पानी विवाद पर क्यों मौन हैं PM मोदी, बूंद-बूंद के लिए तरस रही जनता'
आरोपी मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. मुरथल थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं.
पुलिस का बयान
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई बृजपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया और सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया. उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम सोमवार सुबह कराया जाएगा.
Input: Jaideep Rathee