Sonipat News: उज्जैन यात्रा में गया परिवार, पीछे से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2782490

Sonipat News: उज्जैन यात्रा में गया परिवार, पीछे से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

Haryana News: सोनीपत के अशोक विहार में एक किराए के मकान में चोरी हो गया. घर के लोग उज्जैन के लिए घूमने के लिए गए थे. पुलिस ने सिटी थाना में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घर से लगभग  70 हजार रुपये नकद, करीब 3 तोले के सोने के जेवरात की चोरी हुई है.

Sonipat News: उज्जैन यात्रा में गया परिवार, पीछे से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

Sonipat News: सोनीपत से एक मामला सामने आया है, जहां अशोक विहार  में किराए के मकान से चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चुरा कर ले गए. पूरा परिवर उज्जैन की यात्रा पर गए थे. इस मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर के अंदर घुस गए. इतना ही नहीं CCTV में एक   संदिग्ध व्यक्ति की दिखा है. पुलिस ने सिटी थाना में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

इतने हुई चोरी
पुरखास निवासी करतार सिंह ने पुलिस को बाताया कि वह पिछले 1 साल से अशोक विहार, गली नंबर 1, मकान संख्या 625/31 में किराए पर रहता है. 28 मई की शाम वह अपनी पत्नी राकेश देवी, बेटे रोहित और साले अशोक (रुड़की निवासी) के साथ उज्जैन घूमने के लिए घर से निकला था. जब 31 मई की रात करीब 1 बजे वह वापस लौटे तो घर का मेन दरवाजा टूटा हुआ था. घर के अंदर जाकर देका तो पता चला कि अलमारी से 70 हजार रुपये नकद, करीब 3 तोले के सोने के जेवरात (दो तोले की चेन, आधे तोले की अंगूठी और झुमके), 250 ग्राम चांदी के गहने, 22 चांदी के सिक्के (प्रत्येक एक तोला) और एक 60 गज प्लॉट की रजिस्ट्री (जो पीड़ित की पत्नी के नाम थी) चोरी हुई है. पीड़ित के अनुसार, कुल मिलाकर करीब 4 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, मगर जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

पुलिस कर रही जांच 
करतार सिंह ने अलग-बगल में लगे CCTV फुटेज खंगाला, जिसमें 29 मई की रात 2:14 बजे एक युवक लाल टी-शर्ट, सफेद पैंट और सफेद जूते पहने मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिया. वह बाइक को दूसरी गली में खड़ा कर पैदल आया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर वापस चला गया. पूरी वारदात महज 18 मिनट (2:14 से 2:32 बजे) में अंजाम दी गई. सोनीपत सिटी थाना के SI पवन ने जानकारी दी कि करतार सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई है.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;