Sonipat News: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रवि लांबा गिरफ्तार, एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2818948

Sonipat News: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रवि लांबा गिरफ्तार, एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता

Notorious gangster Ravi Lamba: सोनीपत के खरखौदा में मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश रवि लांबा को क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 ने गिरफ्तार किया. गोली लगने से वह घायल हो गया. रवि पर हत्या सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं और वह इनामी अपराधी है. उसके राजेश बवाना गैंग से जुड़ाव की भी पुष्टि हुई है.

Sonipat News: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रवि लांबा गिरफ्तार, एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता
Sonipat News: मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रवि लांबा गिरफ्तार, एंटी गैंगस्टर यूनिट को बड़ी सफलता

Sonipat Gangster News: सोनीपत की एंटी गैंगस्टर यूनिट ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच सेक्टर-7 की टीम ने कुख्यात बदमाश रवि लांबा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह मुठभेड़ खरखौदा क्षेत्र में हुई, जहां रवि लांबा पुलिस से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था और इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

कौन है रवि लांबा
रवि लांबा सोनीपत जिले के गांव बरोना का रहने वाला है और हरियाणा व दिल्ली में उसकी गिनती कुख्यात अपराधियों में होती है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रवि पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और रंगदारी जैसे करीब 16 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. पिछले साल वह अपने ही गांव के बदमाश रवि मुनिया के भाई बृजेश की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. इस हत्याकांड के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

इनामी अपराधी था रवि
रवि लांबा की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पुलिस ने 20 हजार रुपये और दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

राजेश बवाना गैंग से कनेक्शन
जांच में खुलासा हुआ है कि रवि लांबा का संबंध दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर राजेश बवाना के गैंग से है. यह गैंग दिल्ली और आसपास के राज्यों में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. ऐसे में रवि की गिरफ्तारी को पुलिस गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी चोट मान रही है.

मौके से हथियार बरामद
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल खरखौदा में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि रवि लांबा हाल के दिनों में किस-किस अपराध में शामिल रहा और उसके बाकी साथियों की लोकेशन क्या है. पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से इलाके में सक्रिय कई आपराधिक नेटवर्क की कमर टूटेगी.

इनपुट- जयदीप राठी

ये भी पढ़िए- दिल्ली MCD की स्थायी समिति की पहली बैठक सम्पन्न, मानसून तैयारियों पर हुई खास चर्चा

;