Trending Photos
Sonipat Crime: सोनीपत में बरोदा रोड पर एक फार्म हाउस पर बैठे मीता पर कुछ अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. यह घटना गुरुवार रात 11 बजे हुई, जब मीता अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस के निर्माण स्थल पर बैठे थे. गनीमत रही कि गोली मीता को नहीं लगी और वे बाल-बाल बच गए. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है.
घटना के समय, गांव के कुछ युवक फार्म हाउस के पास पहुंचे और मीता से गाली-गलौज करने लगे. माहौल गर्माता देख कुछ लोग वहां से चले गए. इसके कुछ ही देर बाद, आरोपियों ने बरोदा मोड़ पर खड़े होकर फायरिंग शुरू कर दी. पहले दो हवाई फायर किए गए, लेकिन तीसरी गोली मीता को निशाना बनाकर चलाई गई. यह गोली मीता को नहीं लगी और उनकी जान बच गई.
ये भी पढ़ें: बैचलर्स को फ्लैट किराए पर देने के विवाद में भाजपा नेत्री और उनके बेटे के साथ मारपीट
पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इस हमले के पीछे पुरानी राजनीतिक रंजिश हो सकती है. फायरिंग का आरोप गांव बरोदा निवासी मंजीत पर है. बताया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मीता और आरोपी के बीच राजनीतिक मतभेद हुए थे. एक पक्ष कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थक था, जबकि दूसरा किसी अन्य प्रत्याशी के पक्ष में था. हालांकि, मीता ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे किस पक्ष में थे, लेकिन यह माना जा रहा है कि इन्हीं मतभेदों के कारण यह रंजिश बढ़ी और मीता पर हमला हुआ.
सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और फायरिंग से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत जुटाए. पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में जल्दी ही कार्रवाई की उम्मीद है.