Gurugram News: DLF क्षेत्र में ढाई हजार घर सील होने से पहले सुप्रीम कोर्ट का आया ये आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2705749

Gurugram News: DLF क्षेत्र में ढाई हजार घर सील होने से पहले सुप्रीम कोर्ट का आया ये आदेश

Gurugram Sealing Action: Gurugram Sealing Action: हरियाणा के गुरुग्राम में 4 अप्रैल को अवैध निर्माण और कमर्शियल एक्टीविटीज पर सीलिंग कार्रवाई होने वाली थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने 4 सप्ताह तक की रोक लगा दी है. इस इलाके में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, शाहरुख खान जैसी जानी मानी फिल्मी हस्तियों के बंगले हैं. 

Gurugram News: DLF क्षेत्र में ढाई हजार घर सील होने से पहले सुप्रीम कोर्ट का आया ये आदेश

Gurugram News: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम के DLF क्षेत्र में अवैध निर्माण और कमर्शियल एक्टीविटीज वाले घरों को सील करने पर रोक लगा दी है. शुक्रवार को सीलिंग कार्रवाई को रोकने वाली याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने 4 सप्ताह के लिए सीलिंग न करने का आदेश DTP विभाग को दिया. यह वही इलाका है, जहां अक्षय कुमार, अनिल कपूर, शाहरुख खान जैसी जानी मानी फिल्मी हस्तियों के बंगले हैं. 

शुक्रवार को DTP (टाउन एंड कंट्री प्लानिंग) विभाग की टीम DLF में सीलिंग की कार्रवाई के लिए पहुंचनी, लेकिन उनके विरोध में लग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. इस बीच सुप्रीम कोर्ट से 4 सप्ताह तक कार्रवाई पर रोक का आदेश आ गया, जिसके बाद टीम यहां से लौट गई.  

2500 घरों पर लटकी तलवार 
DTP  विभाग शुक्रवार को इस क्षेत्र में लगभग ढाई हजार लग्जरी घरों पर सीलिंग कार्रवाई करने की तैयारी में था. बता दें कि हाईकोर्ट ने DLF फेस 3 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) प्रेसिडेंट समीर पुरी की याचिका के बाद ही सीलिंग कार्रवाई के आदेश दिए थे. अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद समीर पुरी ने कहा है कि हम भी इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और साथ ही अपना भी पक्ष रखेंगे. 

ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के शक में पहलवान की हत्या, कुएं में मिला शव

इन अभिनेताओं के हैं घर 
DTP विभाग की टीम को  DLF के जिस फेज 1 से 5 में कार्रवाई करनी थी, इस क्षेत्र में कई फिल्म  स्टार और कारोबारियों की कोठियां हैं. यहां शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अनुपम खेर, रणवीर कपूर और आलिया भट्‌ट के घर भी शामिल हैं. 

मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद हो रही कार्रवाई गलत
वहीं DLF एरिया में घरों के मालिकों एडवोकेट सतपाल यादव, महेश, दीपक कुमार, प्रदीप सिंह, अमित यादव, रोहित यादव का कहना है कि हम पिछले कई वर्षों से नगर निगम को व्यवसायिक टैक्स और डीएलएफ को मेंटेनेंस चार्ज भर रहे हैं. इसके बाद भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो हर तरह से गलत है.

TAGS

;