Haryana News: अंबाला के कलहरहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसा, खेतों में करंट लगने से महिला की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2774994

Haryana News: अंबाला के कलहरहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसा, खेतों में करंट लगने से महिला की मौत

Kalharheri Village: कलहरहेड़ी गांव में एक बुजुर्ग महिला की करंट लगने से मौत हो गई. महिला की पहचान नैब कौर के रूप में हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार के शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 

Haryana News: अंबाला के कलहरहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसा, खेतों में करंट लगने से महिला की मौत
Haryana News: अंबाला के कलहरहेड़ी गांव में दर्दनाक हादसा, खेतों में करंट लगने से महिला की मौत

अंबाला: अंबाला कैंट के कलहरहेड़ी गांव में एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव की एक महिला नैब कौर जो रोज की तरह अपने पशुओं के लिए खेतों से घास काटने गई थी. खेतों में करंट लगने की वजह से अपनी जान गंवा बैठी. यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने गलती से खेत की उस तार को छू लिया जिसमें किसान ने नीलगायों से फसल बचाने के लिए करंट छोड़ रखा था.

नैब कौर की उम्र लगभग 50 साल थी. वह अपने गांव की दूसरी महिलाओं के साथ खेतों में घास काटने गई थीं. लेकिन किसी को क्या पता था कि यह दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा. खेत में लगी फेंसिंग में तेज करंट दौड़ रहा था और जैसे ही नैब कौर ने उसे छुआ वो मौके पर ही गिर पड़ी. लोगों ने जब तक कुछ समझा और मदद के लिए दौड़े तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गांव के लोगों में इस घटना को लेकर भारी गुस्सा और दुख है. उनका कहना है कि किसानों द्वारा नीलगायों से फसल बचाने के लिए खेतों में फेंसिंग करना समझ में आता है लेकिन उसमें करंट छोड़ देना जानलेवा है. यह लापरवाही नहीं बल्कि एक बड़ी लापरवाही से भी बढ़कर है. जिसने एक मां, एक पत्नी और एक ग्रामीण महिला की जान छीन ली.

नैब कौर के पड़ोसी जरनैल ने बताया कि वह बहुत ही सीधी-सादी और मेहनती महिला थीं. उनका यूं अचानक जाना पूरे गांव के लिए सदमे जैसा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पंजोखरा थाने के थाना प्रभारी जय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिलाया है.

इनपुट: अमन कपूर

ये भी पढ़िए- पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारकर घसीटने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

TAGS

;