Haryana News: नहर में नहाने उतरे दो बच्चे लापता, गोताखोर कर रहे सर्च
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2688886

Haryana News: नहर में नहाने उतरे दो बच्चे लापता, गोताखोर कर रहे सर्च

Haryana News: दो दोस्त परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों दोस्त बाडी माजरा पुल के पास नहर में नहाने पहुंचे थे. शर्त के जोश में दोनों दोस्त नहर में उतर तो गए, लेकिन तेज बहाव और गहराई का अंदाजा उन्हें नहीं लग पाया.  कुछ ही पल में पानी के भहाव में दोनों डुब गए.

Yamunanagar news
Yamunanagar news

Yamua Nagar News: बचपन की नादानियां कभी-कभी उम्र से बड़ी कीमत वसूल लेती है. ऐसा ही एक घटना शुक्रवार को यमुनानगर में घटा, जब परीक्षा के बाद मस्ती करने निकले 2 स्कूली दोस्त कृष्णा और लकी पश्चिमी यमुना नहर की तेज लहरों में जिंदगी की शर्त हार बैठे. दोनों छात्र 8वीं कक्षा में पढ़ते थे और हमीदा एरिया के निवासी थे.

क्या है पूरा मामला? 
जानकारी के अनुसार परीक्षा खत्म होने के बाद दोनों दोस्त बाडी माजरा पुल के पास नहर में नहाने पहुंचे थे. वहीं किसी बात पर मजाक-मजाक में तैरकर नहर पार करने की शर्त लग गई. शर्त के जोश में दोनों दोस्त नहर में उतर तो गए, लेकिन तेज बहाव और गहराई का अंदाजा उन्हें नहीं लग पाया. दोनों एक दूसरे से पहले किनारे पर पहुंचने की रेस में थे, लेकिन कुछ ही पलों में मस्ती मातम में बदल गई. आसपास मौजूद लोगों ने जब बच्चों को डूबते देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सतीश कुमार और उनकी टीम ने गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन यमुना की लहरें दो मासूम जिंदगियों को निगल चुकी थीं. 

ये भी पढ़ें- मंत्री प्रवेश वर्मा पर आतिशी का आरोप, BJP अफसरों से मांग रही 10% कमीशन

पुलिस कर रही जांच 
वहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. गोताखोर लगातार सर्च कर रहे हैं, पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस दर्दनाक हादसे ने न केवल 2 परिवारों से उनके लाडले छीन लिए, बल्कि पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया. मोहल्ले में सन्नाटा है और हर जुबान पर इसी मामले की चर्चा है. इस हादसे से तमाम बच्चों और किशोरों को सबक लेना चाहिए कि शर्त जीतने से बड़ी ज़िंदगी होती है. मस्ती जरूरी है, लेकिन वह भी समझदारी की मर्यादा में ही अच्छी लगती है.

Input- KULWANT SINGH

TAGS

;