Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने के काम 25 मार्चे से शुरू कर दिया जाएगा. इस सड़क को करीब दोनों तरफ से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी की जाएगी. 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Trending Photos
Greater Noida News: 25 मार्चे से ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने के काम शुरू कर दिया जाएगा. 3 किलोमिटर की इस सड़क को करीब दोनों तरफ से डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी की जाएगी. वहीं इस कार्य को 20 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन 20 दिनों में दूसरे वाहन बदले हुए रास्ते से चलेंगे. इस सड़के के चौड़े हो जाने बाद से लोगों के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक (गाजियाबाद) तक आना जाना आसान हो जाएगा. साथ ही यहां लगने वाले जाम से भी राहत मिल जाएगी.
ग्रेटर नोएडा के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले शाहबेरी मार्ग की चौड़ाई 3 मीटर के आस-पास है. यहां पर एक लेन होने के कारण अक्सर जाम लग जाता है. वहीं जैसे ही नोएडा एयरपोर्ट चालू हो जाएगा उसके बाद जाम और बढ़ जाएगा. यही कारण है कि प्राधिकरण ने इसे चौड़ा करने की योजना बनाई है.
एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शुरू
प्राधिकरण के अनुसार, इस रास्ते के दोनों तरफ डेढ़- डेढ़ मीटर चौड़ाई बढ़ा दी जाएगी. वहीं दोनों तरफ लेन बन जाने से जाम में काफी हद कर कम हो जाएगा. शाहबेरी मार्ग पर हर रोज हजारों की संख्या में गड़ियां गुजरती हैं. ऐसे में यहां अक्सर जाम की स्थिती बन जाती है. इस रास्ते के बनते ही गाड़ियों का आना जाना आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं यहां पर एलिवेटेड रोड का निर्माण भी शुरू है. इसकी DPR रिपोर्ट केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) द्वारा इसकी तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने सिंगर मासूम शर्मा के हाथ से छीना माइक, बीच में ही रुकवाया लाइव शो
ऐसे करें यात्रा
शाहबेरी रास्ते के चौड़ीकरण के बाद चारमूर्ति गोलचक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास के काम को और तेज किया जाएगा. वहीं काम के दौरान रूट डायवर्जन भी किया जाएगा. शाहबेरी मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, इसलिए चौड़ीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है. वहीं सड़क चौड़ीकरण के समय शाहबेरी मार्ग पर 25 तारीख से 20 दिन के लिए डायवर्जन रहेगा. ऐसे में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इटेड़ा गोलचक्कर से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाली गाड़ियां गौड़ चौक से तिगरी गोलचक्कर की ओर 130 मीटर सड़क से होते हुए जहां जाना होगा वहां जा सकेंगे.वहीं तिलपता से शाहबेरी होते हुए गाजियाबाद की ओर जाने वाली गाड़ियां एकमूर्ति गोलचक्कर से दाहिने मुड़कर रोजा चौका से छपरौला रेलवे फाटक से लाल कुआं होते हुए जहां जाना होगा जा सकेंगी. ABES , गाजियाबाद/NH-24 की ओर से शाहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाले वाहन शाहबेरी के रास्ते से न आकर NH-24/विजयनगर बाईपास मार्ग से 130 मीटर चौड़ी सड़क से तिगरी गोलचक्कर होते हुए गौड़ चौक से जा सकते हैं.