Yamuna Nagar News: नगर निगम की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, 52 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2799739

Yamuna Nagar News: नगर निगम की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, 52 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Haryana New: हरियाणा में नगर निगम सदन की दूसरी बैठक हुई, जिसमें  शहर के विकास कार्यों को रफ्तार मिली. इस बैठक में 52 प्रस्तावों पर मुहर लगी. विकास कार्यों की पारदर्शिता के लिए निर्माण कार्यों के आदेश की प्रतिलिपि मेयर और पार्षदों को दी जाएगी.

Yamuna Nagar News: नगर निगम की बैठक में विकास को मिली रफ्तार, 52 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Yamuna Nagar News: नगर निगम सदन की दूसरी बैठक में शहर के विकास कार्यों को रफ्तार मिली. मेयर सुमन बहमनी की अध्यक्षता और विधायक घनश्याम दास अरोड़ा की मौजूदगी में 52 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक की शुरुआत अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट के मौन से हुई.

इन कार्यों पर लगी मुहर
डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की सेवा में बाधा न आए, इसके लिए निगम ने दो टेंडर लगाने का निर्णय लिया. पहला 2 माह के लिए और दूसरा एक वर्ष के लिए होगा. निगरानी समितियों के गठन, लाल डोरा क्षेत्र की संपत्तियों को मालिकाना हक देने, आवारा कुत्तों की नसबंदी के लिए ₹1.25 करोड़ के टेंडर और नई वार्ड कमेटियों के गठन जैसे अहम निर्णय लिए गए. बैठक में शहर के चौक और पार्कों के नामकरण, पार्कों में लाइट व्यवस्था सुधार, अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई और नालों में लोहे के जाल लगाने जैसे मुद्दों पर भी प्रस्ताव पारित किए गए. नगर निगम की जमीन पर तारबंदी, आरडब्ल्यूए के गठन और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के रख-रखाव पर भी सहमति बनी.

ये भी पढ़ें- Delhi News: अगर केजरीवाल चोर हैं तो BJP क्या है चोर, डाकू या महाचोर: सौरभ भारद्वाज

विकास कार्यों की पारदर्शिता के लिए निर्माण कार्यों के आदेश की प्रतिलिपि मेयर और पार्षदों को दी जाएगी. रेलवे रोड पर सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण, पौधारोपण और नालों के निर्माण जैसे कार्यों को भी स्वीकृति दी गई. सीवरेज और पेयजल समस्याओं के समाधान हेतु 186 करोड़ की परियोजना पास की गई. इसमें यमुनानगर में 114 किलोमीटर और जगाधरी में 20 किलोमीटर सीवरेज पाइप लाइन डाली जाएगी. साथ ही एक एसटीपी भी बनेगा. बैठक के अंत में विधायक अरोड़ा ने संत कबीर के दोहों का उदाहरण देते हुए अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए. मेयर ने सभी कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने की बात कही.

Input- KULWANT SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;