Haryana News: यमुनानगर के पुराना हमीदा में दो युवकों पर हमला, परिजनों ने नशा माफिया पर लगाए आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2858375

Haryana News: यमुनानगर के पुराना हमीदा में दो युवकों पर हमला, परिजनों ने नशा माफिया पर लगाए आरोप

यमुनानगर शहर के पुराना हमीदा इलाके में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लगभग एक दर्जन बदमाशों ने दो युवकों पर तेजधार हथियारों और कटर से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Haryana News: यमुनानगर के पुराना हमीदा में दो युवकों पर हमला, परिजनों ने नशा माफिया पर लगाए आरोप

Haryana News: यमुनानगर शहर के पुराना हमीदा इलाके में देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लगभग एक दर्जन बदमाशों ने दो युवकों पर तेजधार हथियारों और कटर से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले में घायल युवकों को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

घायल युवकों और उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावर इसी क्षेत्र के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व हैं, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं. उन्होंने दावा किया कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा था. पीड़ित परिवार का कहना है कि इन बदमाशों ने पहले भी उनकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके चलते उन्हें लड़की की जल्दबाजी में शादी करनी पड़ी. इस घटना को लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: भिवानी में 8 माह की गर्भवती महिला परिक्षार्थी को CET परीक्षा के समय उठी प्रसव पीड़ा

परिजनों का कहना है कि पुलिस सब कुछ जानते हुए भी मौन है और नशा माफिया के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े हमला कर पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी. वहीं इस घटना के संबंध में यमुनानगर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घायल युवकों और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जाए और इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए. यमुनानगर के पुराना हमीदा क्षेत्र में हुई इस घटना ने पुलिस को भी चुनौती दी है. पुलिस पर भी आरोप लगे हैं, देखना होगा पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है. 

TAGS

;