Haryana News: गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में चोरी, सेवादार ने उड़ाए नकदी और जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2799350

Haryana News: गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में चोरी, सेवादार ने उड़ाए नकदी और जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana News: यमुनानगर के गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में चोरी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस मे बड़ी सफलता हासिल  की है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर  को गिरफ्तार कर लिया है. यह कोई और नहीं बल्कि एक महिना पहले गुरुद्वारे में सेवादार के रूप में आया था.

Haryana News: गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में चोरी, सेवादार ने उड़ाए नकदी और जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Yamuna Nagar News: यमुनानगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस चोरी को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कुछ समय पहले ही गुरुद्वारे में सेवादार के रूप में सेवा कर रहा था. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे थाना छप्पर एरिया से गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, आरोपी करीब एक माह पहले ही गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में सेवादार के रूप में आया था और कुछ ही समय में वहां के माहौल और व्यवस्थाओं से परिचित हो गया था. इसी का फायदा उठाते हुए उसने 9 जून की रात गुरुद्वारे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी. DSP  राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया, जिसमें आरोपी की संदिग्ध गतिविधियां साफ नजर आईं. फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की गई और इसके बाद पुलिस टीम ने छप्पर थाना क्षेत्र में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें- करनाल मोबाइल मार्केट में फायरिंग, दो शूटर गिरफ्तार, फिरौती का था पूरा प्लान

पुलिस कर रही जांच 
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये की नकदी और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर शेष चोरी गया सामान भी बरामद किया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसमें और कोई व्यक्ति शामिल तो नहीं था. इस वारदात के सामने आने से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए हैं. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि धार्मिक स्थलों में नियुक्त सेवादारों की पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें सेवा का अवसर दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

Input- KULWANT SINGH

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;