Yamuna Nagar News: यमुनानगर में खाद माफिया का कहर, हथियारबंद लुटेरों ने गोदाम लूटा, 8 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2777277

Yamuna Nagar News: यमुनानगर में खाद माफिया का कहर, हथियारबंद लुटेरों ने गोदाम लूटा, 8 गिरफ्तार

Black Marketing In Yamuna Nagar: यमुनानगर में खाद की काफी कमी है. इस दौरान कालाबाजारी भी अपने चरम पर है. हाल ही में  ताजकपुर गांव में खाद माफिया ने एक यूरिया गोदाम को लूट लिया था. इसमे माफियाओं की वहां के हामगार्ड से मारपीट भी हुई.

Yamuna Nagar News: यमुनानगर में खाद माफिया का कहर, हथियारबंद लुटेरों ने गोदाम लूटा, 8 गिरफ्तार

Haryana News: यमुनानगर जिले में खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी अपने चरम पर पहुंच गई है. बीती 19-20 मई की रात ताजकपुर गांव में खाद माफिया ने खाकी की परवाह किए बिना एक यूरिया गोदाम को लूट लिया था. इस दौरान माफियाओं ने होमगार्ड जवानों से मारपीट भी की थी. उन्हें बंधक बनाया और सैकड़ों बैग यूरिया ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप में भरकर फरार हो गए. पुलिस की छानबीन में अब पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसी वरदात का CCTV भी कोर्ट में पेश कर आरोपियों का 3 दिन का रिमांड मांगा है.

बंधक बनाकर हो गए फरार 
बता दे कि यह गोदाम अवैध रूप से चल रहा था. कृषि विभाग को सूचना मिलने पर विभाग ने मौके पर छापेमारी की है और 2400 बैग यूरिया कब्जे में लेकर गोदाम को सील कर दिया था. पुलिस ने सुरक्षा के लिए गोदाम पर होमगार्ड के जवानों को तैनात किया, लेकिन इसके बावजूद खाद माफिया के हौसले बुलंद रहे. 19 मई रात करीब 15 हथियारबंद लोग रात के अंधेरे में गोदाम पर पहुंचे और होमगार्ड जवान पर हमला कर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद लूट को अंजाम देकर सभी फरार हो गए. डकैती की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- कोविड को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की एडवाइजरी

पूरे नेटवर्क को किया जा सके खत्म
SP यमुनानगर सुरेंद्र भोरिया ने बताया कि CCTV के आधार पर पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से यूरिया बैग के साथ-साथ एक देसी कट्टा भी बरामद किया  है.  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गैंग यूरिया को इकट्ठा कर ब्लैक में प्लाईवुड फैक्ट्रियों तक पहुंचा रहा था. इस गैंग का मेन बंदा नसीफ और बिलाल नामक 2 व्यक्ति कर रहे थे, जो पूरे यमुनानगर में अपना नेटवर्क चला रहे थे. फिलहाल 7 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क में और भी कई लोग शामिल हो सकते हैं. आगामी दिनों में बड़े खुलासे होने की संभावना है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने 3 दिन का रिमांड मांगा है ताकि अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके और पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके.

Input- KULWANT SINGH

TAGS

;