MP News: हज यात्रियों के लिए जरुरी खबर, आवेदन की तारीख में बदलाव; नहीं मिलेगा दूसरा मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2863315

MP News: हज यात्रियों के लिए जरुरी खबर, आवेदन की तारीख में बदलाव; नहीं मिलेगा दूसरा मौका

Haj Committee Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने जानकारी दी है कि हज यात्रा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है. यह आखिरी मौका है, इच्छुक यात्रि समय से आवेदन करा लें. वरना अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा. 

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Haj Yatra Application Process MP: हज जाने वाले यात्रियों के लिए जरुरी खबर सामने आई है. अगर आप हज जाने के इच्छुक हैं तो बता कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से आवेदन की आखिरी तिथि में बदलाव किया गया है. आवेदन की आखिरी तिथि 31 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर 7 अगस्त तक कर दिया गया है. यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी की ओर से मिली है.

जानिए क्या बोले हज कमेटी के अध्यक्ष
दरअसल, मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज यात्रा के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है.  हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 31 जुलाई को परिपत्र क्रमांक-6 जारी करते हुए यह निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी क्लियर कट बता दिया कि इसके बाद आवेदन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. इसलिए जो लोग हज जाने के इच्छुक हैं, वे समय रहते आवेदन करवा लें. 

एमपी  राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष  रफत वारसी ने आगे बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होते ही हज यात्रियों के चयन के लिए डिजिटल कुर्रा प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया में चयनित होने वाले हज यात्रियों को 20 अगस्त 2025 से पहले  1,52,300 रुपए की अग्रिम राशि करनी होगी. 

हज यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं हज यात्रा के लिए आवेदन समेत अन्य डिटेल जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in पर मिल जाएगी. यहीं जाकर आप अपने आवेदन की प्रकिया को भी पूरा कर सकते हैं. 

हज यात्रा 2026 पर जाने वालों को ध्यान देने योग्य बातें-

  • पासपोर्ट की वैधता- 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए. 
  • आवेदन के लिए पासपोर्ट मशीन द्वारा पढ़ने योग्य होना चाहिए.
  • पासपोर्ट पर आपके सही नाम होने चाहिए.

सोर्स- दैनिक भास्कर

ये भी पढ़ें- Durg News: राधे-राधे कहने पर प्रिंसिपल को आया ऐसा गुस्सा, मासूम बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप; फिर...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;