Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2878047
photoDetails1mpcg

CG GK: छत्तीसगढ़ के किस संभाग में है सबसे ज्यादा जिले? ज्ञान के बाहुबली दें पाएंगे जवाब

CG GK Quiz 2025: Competitive exams 2025 की तैयारी कर रहे अनेकों स्टूडेंट्स आए दिन GK Questions 2025 को हल करते दिख जाते हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ से जुड़ा ये सवाल बहुत जरूरी माना जाता है. इस सवाल को हल करने से ना सिर्फ छात्रों को छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी होगी बल्कि छत्तीसगढ़ के जिलों और संभागों के बारे में भी पता चलेगा. सवाल है कि छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले मौजूद है?

 

किस राज्य को कहते है भारत का धान का कटोरा

1/7
किस राज्य को कहते है भारत का धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ जिसे भारत का धान का कटोरा भी कहा जाता है, अपने विविध संस्कृति के लिए अधिक जाना जाता है. यहां के खानपान से लेकर जीवनशैली में छत्तीसगढ़ की संस्कृति दिखाई देती है.

छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने जिले और संभाग है

2/7
छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने जिले और संभाग है

धान के कटोरा से हटकर अगर छत्तीसगढ़ पर गौर किया जाए तो ये राज्य कुल 33 जिलों से बना है. 33 जिलों के साथ छत्तीसगढ़ में संभाग की संख्या कुल 5 है. इन 5 संभाग का नाम है- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर.

छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले है

3/7
छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले है

5 संभागों में बटे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर को कहा जाता है. बिलासपुर संभाग में कुल 8 जिले हैं. इन जिलों का नाम है- बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. ना सिर्फ जिला या क्षेत्रफल, बिलासपुर जनसंख्या के हिसाब से भी बड़ा संभाग माना जाता है. यानी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा जिले मौजूद है.

 

रायपुर संभाग में कितने जिले है

4/7
रायपुर संभाग में कितने जिले है

वहीं बात रायपुर संभाग की करें तो, रायपुर संभाग में कुल 5 जिले हैं. इन जिलों का नाम है- रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद. राजधानी रायपुर के होने से ये संभाग सबसे महत्वपूर्ण संभाग माना जाता है.

दुर्ग संभाग में कितने जिले है

5/7
दुर्ग संभाग में कितने जिले है

दुर्ग संभाग में 5 जिले शामिल है. इन जिलों का नाम है- दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और कवर्धा. दुर्ग संभाग कृषि और उद्योग की दृष्टी से छत्तीसगढ़ का जरूरी हिस्सा है.

सरगुजा संभाग में कितने जिले है

6/7
सरगुजा संभाग में कितने जिले है

सरगुजा संभाग में 6 जिले शामिल है. इन जिलों का नाम है- कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर. सरगुजा संभाग अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है.

 

बस्तर संभाग में कितने जिले है

7/7
बस्तर संभाग में कितने जिले है

बस्तर संभाग छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षोर पर स्थित है. बस्तर संभाग में कुल 7 जिले है. इन जिलों के नाम है- कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर.

;