Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2864171
photoDetails1mpcg

MP Rain Alert: ग्वालियर-चंबल में भीषण बारिश का अलर्ट, जानिए अगस्त-सितंबर में कैसा रहेगा एमपी का मौसम

MP Weather Update Today August September 2025: मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम साफ है. कहीं भी मूसलाधार बारिश नहीं हो रही है. बीते शुक्रवार को कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. लेकिन कल यानी 03 अगस्त से एक बार फिर मध्य प्रदेश में आफत की बरसात का दौर शुरू होगा. इस दौरान ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगा. अगस्त-सिंतबर माह में कैसा रहेगा एमपी का मौसम, कहां होगी बारिश और कहां खिलेगी धूप, आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के मौसम का हाल....

मौसम की वर्तमान स्थिति

1/7
मौसम की वर्तमान स्थिति

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ऊपर बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ सिस्टम अब एक्टिव हो गया है. इसका असर अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा, जहां तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. 

 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

2/7
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में बारिश होगी, उसमें राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल है.

 

इन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना

3/7
इन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना

इसके अलावा, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

जानिए अब तक कितनी हुई बारिश

4/7
जानिए अब तक कितनी हुई बारिश

मध्य प्रदेश में इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान है.  जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में अब तक 700.1 मिमी यानी 20 इंच बारिश हो चुकी है, जो पूरे सीजन के आधे से अधिक है. कई जिलों में तो बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. 

 

अगस्त-सितंबर में कैसा रहेगा एमपी का मौसम?

5/7
अगस्त-सितंबर में कैसा रहेगा एमपी का मौसम?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में अगस्त में भी 106% बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा ने बताया कि जुलाई की तरह अगस्त में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अगस्त माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में मूसलाधार बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, सितंबर माह में भी अच्छी बारिश होने की संभावना दिख रही है. 

 

3 अगस्त के मौसम का हाल

6/7
3 अगस्त के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 अगस्त से प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. इस दौरान ग्वालियर, श्योपुर, भिडं, मुरैना, शिवपुरी, निवाड़ी, और टीकमगढ़ में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं, बाकी जिलों में हल्की-फुल्की बारिश होगी.

 

4 अगस्त को कैसा रहेगा एमपी का मौसम

7/7
4 अगस्त को कैसा रहेगा एमपी का मौसम

अगर बात करें 4 अगस्त के मौसम की तो इस दिन अति भारी बारिश का अलर्ट है. 4 अगस्त को ग्वालियर, दतिया और मुरैना में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है. यहां 24 घंटे में 8 इंच पानी गिर सकती है. वहीं, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी और छतरपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

 

;