Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2864867
photoDetails1mpcg

Shivpuri News: फसलें बहीं, खाने को कुछ नहीं बचा, शिवपुरी में 70 साल बाद आई भीषण बाढ़!

Shivpuri Floods News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में आई भीषण बाढ़ ने तबाही मचा दी है. इस विनाशकारी बाढ़ ने पिछले सात दशकों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बाढ़ से लगभग 20 गांवों के 700 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सिंध नदी की बाढ़ ने खेतों में लगी फसलों और घरों में रखे अनाज को तबाह कर दिया है. बाढ़ से हुई इस तबाही ने कई लोगों के घर बर्बाद कर दिए हैं.

 

शिवपुरी में बाढ़ से तबाही

1/6
शिवपुरी में बाढ़ से तबाही

शिवपुरी में आई विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है. सिंध नदी की उफनती लहरों ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों को  अपनी चपेट में लिया. हर जगह पानी ही पानी था, जिसके कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने को मजबूर हो गए.

 

70 साल बाद आई भीषण बाढ़

2/6
70 साल बाद आई भीषण बाढ़

शिवपुरी जिले में आई विनाशकारी बाढ़ ने पिछले 70 वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह त्रासदी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक कड़वी और  भूला न जा सकने वाली याद बन गई है.

 

फसलें बहा कर ले गई

3/6
फसलें बहा कर ले गई

इस भयानक बाढ़ ने लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया. पानी की तेज़ धाराओं ने न सिर्फ़ घरों को तबाह कर दिया, बल्कि सालों की मेहनत और ज़िंदगी भर की जमा-पूंजी से उगाई गई फ़सलों को भी बहाकर अपने साथ ले गई.

 

फसलें बहीं, खाने को कुछ नहीं बचा

4/6
फसलें बहीं, खाने को कुछ नहीं बचा

मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ का पानी अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. लेकिन कई कच्चे घर उजड़ गए हैं. खेतों में हरी-भरी फसलें कीचड़ में बदल गई हैं और घरों में रखा अनाज अंकुरित होकर पूरी तरह खराब हो गया है.

 

खाने-पीने का सामान बह गया

5/6
खाने-पीने का सामान बह गया

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में इतनी भयानक बाढ़ कभी नहीं देखी. जिसके कारण कई लोगों के पास रहने के लिए घर भी नहीं है और खाने-पीने का सामान भी बह गया है.

 

6/6

अब तक लगभग 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. साथ ही, आवश्यक राहत सामग्री और सहायता पहुंचाई जा रही है. प्रशासन और सेना की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. (सोर्स-दैनिक भास्कर)

 

;