रेल यात्रियों को झटका! बिलासपुर रेलवे जोन की 18 ट्रेनें रद्द, 1 से 8 जून तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2769840

रेल यात्रियों को झटका! बिलासपुर रेलवे जोन की 18 ट्रेनें रद्द, 1 से 8 जून तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, जानें वजह

Chhattisgarh Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत जरूरी खबर है. क्योंकि झलवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 18 ट्रेन कैंसिल करने का फैसला किया है. 

 

बिलासपुर रेलवे जोन की 18 ट्रेनें रद्द
बिलासपुर रेलवे जोन की 18 ट्रेनें रद्द

Train Cancellation in Chhattisgarh: अगर आप जून के पहले हफ्ते में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी जानकारी साझा की है. दरअसल, झलवारा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग (सिग्नल सिस्टम सुधार) का काम होने वाला है, जिसकी वजह से 1 जून से 8 जून 2025 तक कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कुल 18 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, जबकि दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. यह काम यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर ट्रैक व्यवस्था के लिए किया जा रहा है, लेकिन इससे असुविधा जरूर हो सकती है.

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. 1 से 7 जून: 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस 
2. 3 से 9 जून: 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस
3. 2 से 7 जून: 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस
4. 3 से 8 जून: 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस
5. 2, 4, 6 जून: 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस
6. 3, 5, 7 जून: 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस
7. 2 और 5 जून: 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस
8. 3 और 6 जून: 12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस
9. 3 और 6 जून: 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस
10. 4 और 7 जून: 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस
11. 1 जून: 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस
12. 2 जून: 18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस
13. 5 जून: 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस
14. 7 जून: 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस
15. 3, 5, 7 जून: 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर
16. 3, 5, 7 जून: 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर
17. 2 और 7 जून: 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर
18. 3 और 8 जून: 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर

इन ट्रेनों के बदले रूट
1. 2 से 6 जून: 15231 बरौनी– गोंदिया एक्सप्रेस, अब कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए गोंदिया पहुंचेगी.
2. 2 से 6 जून: 15232 गोंदिया– बरौनी एक्सप्रेस, भी इसी रास्ते से बरौनी जाएगी.
(नोट: यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति एक बार IRCTC या रेलवे के आधिकारिक पोर्टल पर जरूर चेक करें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो.)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;