विदेशी लड़कियों संग मटरगश्ती! तथाकथित बाबा का सच होगा बेनकाब, अब फंडिंग पर जांच
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2818071

विदेशी लड़कियों संग मटरगश्ती! तथाकथित बाबा का सच होगा बेनकाब, अब फंडिंग पर जांच

Chhattisgarh Baba Video: छत्तीसगढ़ के तथाकथित बाबा का विदेशी कनेक्शन भी सामने आया है. दरअसल, बाबा तरुण ने विदेश से कई तरह के सामान मंगवाए है, जो पुलिस ने उसके आश्रम से बरामद किए हैं. इसके अलावा, विदेशी लड़कियों के साथ वाले वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसकी जांच हो रही है. 

पाखंडी बाबा का सच होगा बेनकाब?
पाखंडी बाबा का सच होगा बेनकाब?

Dongargarh Baba News: छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में गोवा जैसा आश्रम चलाने वाले तथाकथित बाबा के विदेश से तार जुड़े होने की खबर सामने आई है. इस बाबा ने विदेश से कई सामान मंगवाए हैं, जो डोंगरगढ़ की पहाड़ियों के बीचों-बीच बने आश्रम से बरामद किए गए हैं. इतना ही नहीं इस तथाकथित बाबा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें बाबा विदेशी लड़कियों के साथ नजर आ रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खुद को बाबा बोलने वाला तरुण (सोनू) 20 साल पहले डोंगरगढ़ में एक छोटा सा PCO चलाता था. उसके बाद गोवा में जाकर बस गया, फिर वहीं रहने लगा. अभी दो साल पहले गोवा से छत्तीसगढ़ वापस लौटा, फिर इसने डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी पहाड़ियों के बीचों-बीच 6 करोड़ में जमीन खरीदकर एक फार्म हाउस जिसे आश्रम बोलता है वो बनवाया. 

गहनता से की जा रही जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बाबा को विदेश से भी फंडिंग मिलने की जानकारी सामने आई है. पुलिस बाबा के बैंक अकाउंट समेत उससे जुड़ी चीजों की छानबीन कर रही है. वहीं पता चला है कि पाखंडी बाबा अपने आश्रम में बच्चों को गांजा पिलाता था. जिसके बाद से स्थानीय लोग काफी नाराज बताए जा रहे थे. इस मामले पर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है. 

बाबा का वीडियो वायरल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा के आश्रम में कई संदिग्ध गतिविधियां भी हो रही थी, जिसकी कई बार शिकायत मिली थी. उसके बाद, 26 जून 2025 को पुलिस ने मौके पर छापा मारा. तब बाबा के आश्रम से पुलिस ने सेक्स टॉयज, इंजेक्शन-वियाग्रा (उत्तेजना वाली गोलियां) और गांजा जब्त किया है. बीते डेढ़ सालों में बाबा का विदेशी दोस्तों के साथ नेटवर्क और बढ़ा, तब बाबा तरुण अपनी गाड़ियों में विदेशी लड़कियों के साथ देखा गया. इसके अलावा, बाबा के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई विदेशी नागरिकों के वीडियो भी मिले हैं. वीडियो में दिखने वाले लोगों के बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. 

गांजा पिलाने का आरोप
इसके साथ ही, जो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, उसमें बताया गया है कि आरोपी तरुण गांजा बेचने और बच्चों को गांजा पिलाने का भी आरोपी है. पुलिस ने छापा के दौरान फार्म हाउस से गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने आरोपी बाबा के एनजीओ, पढ़ाई लिखाई के दस्तावेज, बैंक अकाउंट और पासपोर्ट की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. इसके अलावा, विदेशी फंडिंग के बारे में सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. फॉर्म हाउस से कई बंद डिब्बे के बारे में पुलिस ने पूछा, तो गोवा से सामान आने की बात कबूली.

विदेशी फंडिंग का दावा
वहीं पुलिस पूछताछ में बाबाने खुद को अंतरराष्ट्रीय योगगुरु बता रहा है, जो कि लगभग 100 देशों में घूम चुका है. वहीं उसने 10 से ज्यादा एनजीओ के डायरेक्टर होने और विदेशी फंडिग का दावा भी किया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा ने अपने फार्म हाउस पर 2 विदेशी नस्ल के कुत्ते भी पाल रखे थे, ये कुत्ते 24 घंटे खुले रहते थे. जब भी कोई वहां जाता था, तो कुत्तों को एक जगह बांध दिया जाता था. (सोर्सः भास्कर)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;