Deccan Gold Mines News: महासमुंद में मिला बड़ा खनिज भंडार, भालुकोना-जामनीडीह में सल्फाइड मिलने के भी संकेत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2869186

Deccan Gold Mines News: महासमुंद में मिला बड़ा खनिज भंडार, भालुकोना-जामनीडीह में सल्फाइड मिलने के भी संकेत

Mahasamund Minerals News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बड़ा खजाना हाथ लगा है. बताया जा रहा है कि भालुकोना-जामनीडीह इलाके में निकेल, क्रोमियम और प्लेटिनम ग्रुप के खनिजों के पाए जाने की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 3000 हेक्टेयर में फैले इस ब्लॉक खनिजों की मौजदूगी से राज्य को नई पहचान मिलेगी.

 

महासमुंद में मिला बड़ा खनिज भंडार
महासमुंद में मिला बड़ा खनिज भंडार

Deccan Gold Mines News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में खनिज संपदा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भालुकोना-जामनीडीह इलाके में निकेल, क्रोमियम और प्लेटिनम ग्रुप के खनिज (PGE) पाए जाने की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि लगभग 3000 हेक्टेयर में फैले इस ब्लॉक में खनिज की मौजूदगी से राज्य को नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई है. इस इलाके में पहले से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) की तरफ से संभावना जताई गई थी. जिसके बाद राज्य के खनिज संसाधन विभाग ने ई-नीलामी कराई है. इस खोज को रणनीतिक खनिजों की दिशा में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक छलांक माना जा रहा है.

आपको बता दें कि इस ब्लॉक की नीलामी 6 मार्च 2023 को हुई थी, जिसमें डेक्कन गोल्ड माइनिंग लिमिटिड ने 21 प्रतिशत की सबसे ऊंची बोली लगाकर अधिकार हासिल किया. अनुमित मिलने के बाद कंपनी ने तेजी से खनिज अन्वेषण का काम शुरू किया. ड्रोन, रॉक सैंपलिंग और भू-भौतिकीय तकनीकों से किए गए सर्वे में 700 मीटर लंबी और 300 मीटर गहराई तक सल्फाइड खनिजों के पक्के संकेत मिले हैं. जिस इलाके में ये खनिज मिले हैं, वह मैफिक अल्ट्रामैफिक चट्टानों से बना है, जो इस तरह के कीमती खनिजों के लिए आदर्श माने जाते हैं.

जिला बनेगा खनिज केंद्र 
भालुकोना के पास ही स्थित केलवरडबरी ब्लॉक पहले ही वेदांता लिमिटेड को नीलामी में मिल चुका है. इन दोनों क्षेत्रों में तेजी से खनन कार्य हुआ तो महासमुंद जिला रणनीतिक खनिजों का बड़ा केंद्र बन सकता है. अब तक छत्तीसगढ़ में 51 खनिज ब्लॉक सफलतापूर्वक नीलाम हो चुके हैं, जिनमें निकल, क्रोमियम, पीजीई, लिथियम, ग्रेफाइट जैसे दुर्लभ और मूल्यवान खनिज शामिल हैं. इसके अलावा राज्य सरकार ने 6 टिन ब्लॉक भी केंद्र सरकार को सौंपे हैं, जो आगे की प्रक्रिया में हैं.

प्रदेश का मजबूत कदम
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस खोज को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में छत्तीसगढ़ का मजबूत कदम बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य वैज्ञानिक, पारदर्शी और योजनाबद्ध खनिज विकास के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं, खनिज सचिव पी. दयानंद ने इसे सिर्फ खनिज खोज नहीं बल्कि रणनीतिक सफलता बताया, जिससे हरित ऊर्जा और हाई-टेक तकनीकों के लिए जरूरी खनिज मिलेंगे. राज्य सरकार ने इसके लिए ‘क्रिटिकल मिनरल सेल’ भी बनाया है, जो उद्योगों और शोध संस्थानों के साथ मिलकर रणनीतिक खनिजों की खोज और परिशोधन पर काम कर रहा है.


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;