Chhattisgarh Weather-छत्तीसगढ़ में मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ना शुरू हो गई है. नए महीने यानी अगस्त की शुरूआत से बारिश में कमी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से राज्य से बारिश की तीव्रता और वितरण में गिरावट देखने को मिलेगी. जबकि कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ में एक अगस्त से मौसम में फिर से बदलाव होने वाला है. प्रदेश में अब मानसूनी बारिश की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है. 31 जुलाई से राज्य में वर्षा की तीव्रता और वितरण में भी गिरावट देखी जाएगी.
भले ही बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने वाली है. लेकिन 31 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अगस्त को प्रदेश में अनेक स्थालों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजनली की भी संभावना जताई गई है. लोगों से सावधान रहने की सलाह दी गई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका अब राजस्थान से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा एक अन्य द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सक्रिया है. जिससे बारिश की गतिविधियां प्रभावित होने वाली है.
वहीं छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. जबकि बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है. एक अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है.
प्रदेश की राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे. एक-दो बार हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़