Advertisement
  • Harsh Katare

    हर्ष कटारे

    Sub Editor

    हर्ष कटारे ZEE NEWS (DIGITAL) में सब एडिटर हैं. देश के दिल के सीहोर जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखा. News18 जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल में काम कर चुके हैं. राजनीति और क्राइम का शौक इन विषयों पर खबरें लिखवाता है. हर्ष का मानना है कि कलम सिर्फ शब्दों की ताकत नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का जरिया भी है.

Stories by Harsh Katare

भोपाल तक दिखी, फिर गायब… नर्मदा एक्सप्रेस में रहस्यमय ढंग से लापता युवती

bhopal news

भोपाल तक दिखी, फिर गायब… नर्मदा एक्सप्रेस में रहस्यमय ढंग से लापता युवती

Katni News-इंदौर से कटनी जाने के लिए निकली 29 साल की युवती अर्चना तिवारी रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है. अर्चना 7 अगस्त की सुबह इंदौर से कटनी के लिए निकली थी. वह ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच में सीट नंबर 3 पर सफर कर रही थी. जीआरपी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है. पुलिस को अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला है. ट्रेन में सफर के दौरान परिवार वालों से आखिरी बार उसकी बात सुबह 10:15 बजे हुई थी. तब ट्रेन भोपाल के आसपास थी. उसके बाद से उसका फोन बंद है.

Aug 9,2025, 19:44 PM IST

Dindori News-सांसद ने गोद लिया... पर भगवान भरोसे छोड़ा! सड़क न होने से महिला ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

dindori news

Dindori News-सांसद ने गोद लिया... पर भगवान भरोसे छोड़ा! सड़क न होने से महिला ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Dindori News-डिंडोरी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. डोली के सहारे ग्रामीण महिला के शव को अस्पताल ले जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. शाहपुर थाना क्षेत्र के दुनिया बघाड़ गांव में महिला को सांप ने काट लिया था. अस्पताल जाने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीण महिला के शव को डोली में रखकर पोस्टमार्टम के लिए कच्चे रास्ते से एंबुलेंस तक लेकर आए. सड़क नहीं होने से एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती. इसलिए सात किलोमीटर पैदल चलकर ग्रामीण एंबुलेंस तक पहुंचे. बता दें कि इस गांव को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने गोद लिया था.

Aug 6,2025, 21:55 PM IST

Trending news

Read More








;