Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं 10 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को नदी-तालाब जैसी जगहों पर जाने से भी मना किया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है. रायगढ़, बालोद और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, यानी इन इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा रायगढ़ से कांकेर तक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शेष उत्तरी छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिम छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी संबंधित जिला प्रशासनों को अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रायगढ़, बालोद और मोहला मानपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, रायगढ़ से कांकेर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं शेष उत्तरी छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पश्चिमी छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
10 जुलाई को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, दुर्ग और बेमेतरा में बारिश की संभावना जताई है.
अगर पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद में दर्ज की गई है.
वहीं मौसम विभाग ने 8 जुलाई को रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, बस्तर, कोरबा, कोरिया, राजनांदगांव, जशपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, रायगढ़ समेत सभी इलाकों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़