Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. बीते दिन कई जगहों पर बारिश जारी रही. अब मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. जानिए आपके शहर में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिले इस भारी बारिश की चपेट में आ सकते हैं.
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में मुंगेली, कोरबा और कांकेर के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे जन जीवन अस्तव्यस्त हो सकता है.
इसके अलावा जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में पश्चिम बंगाल क्षेत्र में बने अवदाब के की वजह से राज्य में जोरदार बारिश हो सकती है. रविवार को राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.
बता दें कि बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन कई जगहों पर बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों और नदियों में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर घरों में भी पानी घुस गया है.
राजधानी रायपुर में बीती रात हुई तेज़ बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. आज भी कुछ जगहों पर बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
बता दें कि शनिवार को भी पूरे प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई गई थी. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़