Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2848870
photoDetails1mpcg

Korea Farmer News: धान-गेहूं छोड़, रंग-बिरंगी विदेशी फसलों की शुरू की खेती, अब लाखों में कमाई

Korea Agriculture News: छत्तीसगढ़ में किसान अब परंपरागत खेती की तरफ रुख अपना रहे हैं. अगर मेहनत, लगन और नए-नए तरीकों के साथ फसलो को उगाया जाए, तो अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है. ऐसा ही एक किसान छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का रहने वाला है, जिन्होंने खेती में नए-नए प्रयोग कर खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

 

अच्छा खासा मुनाफा

1/7
 अच्छा खासा मुनाफा

दरअसल, यह युवा किसान भारत राजवाड़े छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी खेती में नए-नए प्रयोगकर परंपरागत खेती को आधुनिक खेती में बदल दिया है, जिससे किसान भारत अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेते हैं. 

 

आधुनिक तकनीक

2/7
 आधुनिक तकनीक

किसान भारत ने बताया कि यहां पर पहले की तरह सिर्फ धान की खेती होती है. लेकिन अब विदेशी सब्जियों और तरबूज की खेती शुरू की है, जिससे सालाना 2.5 से 3 लाख रुपए कमा लते हैं. उन्होंने बताया कि हमने लगभग तीन एकड़ खेत में रेन पाइप और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगा रखा है, जिसे आधुनिक तकनीक से जोड़ा है. 

 

विदेशी फसलों की खेती

3/7
 विदेशी फसलों की खेती

वहीं किसान ने आगे कहा कि कोरिया के अंदर ज्यादातर किसान साल में सिर्फ एक बार धान की फसल या फिर गेहूं, सब्जियों की खेती कर पाते हैं. लेकिन मैंने इन फसलों की खेती से हटकर विदेशी सब्जियों की खेती करना शुरू किया. 

 

कहां से मंगाए बीज?

4/7
कहां से मंगाए बीज?

उन्होंने बताया कि इन फसलों में पीला तरबूज, बैंगनी और पीली फूल गोभी, ब्रोकली, स्वीट कॉर्न, सफेद करेला, चाइनीज सब्जियों की खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सब्जियों के बीज हमने ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाए थे और अब इन्हें उगा रहे हैं.

 

जैविक खाद प्रयोग

5/7
जैविक खाद प्रयोग

वहीं किसान का कहना है कि इन विदेशी किस्म की सब्जियों की खेती करने के लिए मिट्टी को ऊपजाऊ बनाने के लिए रासायनिक खाद को छोड़कर जैविक खाद का इस्तेमाल करते हैं. वहीं पौधों के अनुकूल जलवायु देने के लिए कृषि विभाग से सलाह ली. अब एक उद्यानिकी विभाग की योजना के माध्यम से शेड नेट बगैरा लगवाया है. 

 

रिजल्ट पॉजिटिव

6/7
रिजल्ट पॉजिटिव

किसान भारत का कहना है कि सिंचाई के लिए रेन पाइप और ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का उपयोग करते हैं. इसके अलावा, बुवाई से लेकर उत्पादन तक में कई अन्य तरीके भी आजमाए हैं. लेकिन परिणाम हमेशा पॉजिटिव ही सामने आए हैं. 

 

मिक्स क्रॉप खेती

7/7
मिक्स क्रॉप खेती

उन्होंने कहा कि मैने 2014 में जैविक खेती की तरफ कदम रखा था. इसके अलावा, 2017 में सब्जियों की खेती में नए-नए प्रयोग करना शुरू किया. लेकिन अब अन्य सब्जियों के साथ साथ मिक्स क्रॉप और विदेशी सब्जियों की खेती कर रहे हैं. इसी वजह से बाजारों में यह महंगे दामों पर बिकती हैं. 

;