गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, परिजनों के हत्थे चढ़ा बॉयफ्रेंड, फिर दी रूह कंपाने वाली सजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2714102

गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, परिजनों के हत्थे चढ़ा बॉयफ्रेंड, फिर दी रूह कंपाने वाली सजा

Chhattisgarh news-सक्ती जिले में एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बीच चौराहे पर जमकर पीटा गया. पीड़ित युवक 9 अप्रैल की रात को अपनी गर्लफ्रेंड के मिलने उसके गांव पहुंचा था. 

 

गर्लफ्रेंड से मिलने गया था युवक, परिजनों के हत्थे चढ़ा बॉयफ्रेंड, फिर दी रूह कंपाने वाली सजा

Sakti News-छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित युवक को निर्वस्त्र कर बीच चौराहे पर जमकर पीटा गया. यह पूरा मामला लव अफेयर का है, युवक 9 अप्रैल की रात को गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. इसकी भनक लड़की के परिजनों और आसपास के लोगों को लग गई. 

मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जहां कुछ लोग युवक को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. 

क्या है कहानी 
पूरा मामला लव अफेयर से जुड़ा हुआ है. 9 अप्रैल की रात को एक दलित युवक बड़े रबली गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जहां आसपास के लोगों ने उसे देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों और लड़की के परिजनों ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़ित का गांव की एक नाबालिग लड़की से अफेयर है.

निर्वस्त्र कर चौराहे पर पिटाई की
दलित युवक को पहले तो ग्रामीणों और परिजनों ने रात भर पीटा. इसके बाद अगली सुबह उसे बीच चौराहे पर लेकर पहुंचे और फिर नग्न कर बेरहमी से फिर मारा. पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया. मारपीट की इस घटना में युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं. 

लोग बने रहे मूकदर्शक
पीड़त युवक देवगांव का रहने वाला है. मारपीट के दौरान गांव अधिकांस लोग मूकदर्शक बने रहे. कुछ लोग युवक को बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया. फिलहाल पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं इस मामले में सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित के बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़े-आनंदपुर धाम में PM मोदी बोले-जब जब भारत कठिन दौर से गुजरा, ऋषि-मुनियों ने दिखाई नई दिशा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;