Dhamtari News: धमतरी जिले में एक मां-बाप को अपने बेटे को मोबाइल के लिए मना करना इतना भारी पड़ गया कि उनका बेटा जिंदगी भर के लिए दूर हो गया. छत्तीसगढ़ का यह मामला हैरान करने वाला है.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेटे को अपने मां-बाप की एक बात इतनी नागवार गुजरी की उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि बेटा मां-बाप से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था, जिस पर उन्होंने बेटे से केवल इतना कहा था कि फसल बिकने के बाद मोबाइल दिलाया जाएगा. लेकिन यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद हर कोई यह मामला जानकर हैरान हो जाता है. वहीं मां-बाप का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी कम का माहौल है.
धमतरी के सांकरा गांव है मामला
दरअसल, मामला धमतरी जिले में आने वाले नगरी ब्लॉक के सांकरा गांव का बताया जा रहा है. यहां 16 साल के छात्र प्रियांशू साहू ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि उसकी मोबाइल की मांग पूरी नहीं हो सकी. बताया गया है प्रियांशू ने अपने घरवालों से नया मोबाइल मांगा था, लेकिन परिजनों ने जवाब दिया, अभी नहीं बेटा, फसल बिकेगी तब लाएंगे. बस यही बात उसके लिए आखिरी साबित हुई. परिवार के लोग शाम को जैसे ही बाहर गए प्रियांशु ने साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. किसी को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वह मोबाइल नहीं दिलाए जाने की बात से इतना ज्यादा नाराज हो गया है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, सीएम ने दी जानकारी
वहीं परिजन जब शाम को वापस लौटे तो घर में घुसते प्रियांशू को देखकर हैरान रह गए, क्योंकि उसने बचाने का तक मौका नहीं मिल पाया था. हंसता-खेलता घर एक पल में मातम में बदल गया, घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग जुटे और तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद सिहावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और उसका अंतिम संस्कार किया गया.
घटना के बाद एएसपी शैलेन्द्र पांडे ने बताया कि बच्चा मोबाइल नहीं दिलाए जाने से नाराज हो गया था, लेकिन परिजनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था वह गुस्सा हो गया है. क्योंकि दिनभर वह घर में ही रहा था, लेकिन जैसे ही परिजन गए तो उसने आत्महत्या कर ली.
धमतरी से सुभाष साहेब की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: भूपेश और चैतन्य बघेल की याचिकाओं पर SC का सुनवाई से इंकार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!