यूं ही सफाई में नंबर वन नहीं है इंदौर...चलती बस से सड़क पर थूका गुटखा..फिर जो हुआ वो...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2850691

यूं ही सफाई में नंबर वन नहीं है इंदौर...चलती बस से सड़क पर थूका गुटखा..फिर जो हुआ वो...

Indore News: इंदौर में चलती बस से सड़क पर गुटखा थूकना एक ड्राइवर और कंडक्टर को भारी पड़ गया. इस मामले में इंदौर नगर निगम की तरफ से कड़ा फैसला लिया गया, जो इंदौर की सफाई की कहानी कहता है. 

इंदौर नगर निगम की सख्ती
इंदौर नगर निगम की सख्ती

Indore Nagar Nigam: इंदौर हाल ही में लगातार आठवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना है. लेकिन यह उपलब्धि यूं ही इंदौर शहर को नहीं मिली है. बल्कि इसके पीछे इंदौर के लोगों के अनुशासन, साफ-सफाई के प्रति लग्न और इंदौर नगर निगम के प्रयासों से मिली है. ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे यह समझा जा सकता है कि इंदौर क्यों साफ सफाई में नंबर वन है. दरअसल, इंदौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने चलती बस से ही गुटखा खाकर सड़क पर थूक दिया. जिसका वीडियो इंदौर नगर निगम में एमआईसी के एक मेंबर ने बना लिया था. फिर क्या था बीच सड़क पर गुटखा थूकना कंडक्टर और ड्राइवर को भारी पड़ गया और अच्छा खास चालान बन गया. लेकिन यह मामला बताता है कि इंदौर साफ सफाई के प्रति कितना सर्तक रहता है. 

इंदौर नगर निगम ने लिया एक्शन 

दरअसल, मामला इंदौर के नवलखा बस स्टॉप का बताया जा रहा है. यहां एक लोक परिवहन बस में बैठे कंडक्टर और ड्राइवर ने बीच सड़क पर अपनी गुटखे की पीक मार दी. लेकिन बस के पीछे इंदौर नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा चल रहे थे. उन्होंने यह पूरा नजारा अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत ही मामले की जानकारी इंदौर नगर निगम के कंट्रोल रूम को भेजी. जिसकी जानकारी मिलते ही इंदौर नगर निगम की टीम ने बस को स्टैंड पर रोका और सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने का मामला बनाकर तुरंत ही ड्राइवर और कंडक्टर पर कार्रवाई की. दोनों से 100-100 रुपए का चालाना कटा गया. 

ये भी पढ़ेंः Mohan Cabinet: स्पेन-दुबई से लौटने के बाद MP कैबिनेट बैठक, फैसलों पर डालिए नजर

कान पकड़कर मंगवाई माफी 

वहीं दोनों से मौके पर कान पकड़कर माफी भी मंगवाई गई. दोनों को हिदायत दी गई कि वह बस के कंडक्टर और ड्राइवर है अगर वह ही इसी तरह की हरकत करेंगे तो फिर और लोगों पर भी इसका क्या असर पड़ेगा. इसके अलावा अन्य लोगों को भी यह निर्देश दिए गए कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं करना है, अगर कोई इस तरह की हरकत करता पकड़ा गया तो फिर उस पर जुर्माने की कार्रवाई होना तय है. 

इंदौर नगर निगम का कहना है कि हम लगातार सफाई के मामले में देश में नंवर वन बने हुए हैं. इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी अब बढ़ जाती है. इंदौर नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से खिलवाड़ करने वालों पर लगातार कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने इंदौर की जनता से भी गुटखा नहीं खाने और यहां वहां न थूंकने की अपील की है. बता दें कि इंदौर नगर निगम का यह मामला चर्चा में हैं. क्योंकि इंदौर अपनी साफ सफाई को लेकर सबसे ज्यादा सजग नजर आता है.

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बनेगी 7 नई सड़कें, 10 हजार करोड़ का होगा खर्चा, उज्जैन को फायदा 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;