Raja Sonam Case Update: राजा रघुवंशी की जहां पर हत्या हुई थी, वहां उनके भाई विपिन ने जाकर आत्मा की शांति के लिए पूजा कराई है. इसके बाद वे वहां की पुलिस से बातचीत किए और अस्पताल जाकर राजा का डेथ सर्टिफिकेट लिए.
Trending Photos
Raja Raghuvanshi Case Latest Update: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मृतक राजा के भाई विपिन का कहना है कि राजा की आत्मा को मोक्ष नहीं मिला है और वो भटक रही है. इसलिए उन्होंने उस जगह जाकर पूजा करवाई है, जहां राजा की हत्या हुई थी. ताकि राजा की आत्मा को शांति और मोक्ष मिल सके. वहीं, खबर यह भी है कि राजा रघुवंशी के भाई विपिन आज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं, जिसमें हत्याकांड के आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने की मांग की जाएगी.
राजा रघुवंशी के भाई विपिन शिलांग के सोहरा में उस जगह पहुंचे, जहां सोनम ने साथियों के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतारा था और वहां से खाई में फेंक दिया था. 2 जून को राजा का शव खाई में मिलने के बाद रघुवंशी परिवार के होश उड़ गए थे. बाद में उन्हें पता चला था कि राजा की हत्या में उसकी ही पत्नी सोनम और उसके साथियों का हाथ था. विपिन ने बताया कि जहां पर राजा की हत्या हुई थी. वहां उन्होंने उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजन करवाया है. विपिन का कहना है कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि राजा की आत्मा भटक रही है, उसे मोक्ष नहीं मिला है. इसलिए उन्होंने राजा की आत्मा की शांति के लिए ये पूजा कराई है.
Shillong : घटनास्थल पर पहुंचकर विपिन रघुवंशी ने की पूजा, भाई की आत्मा की शांति के लिए कराई पूजा#Shillong #VipinRaghuvanshi #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaoupXm pic.twitter.com/m7TEmRjTNz
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) July 25, 2025
अस्पताल जाकर लिया डेथ सर्टिफिकेट
विपिन रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को वे सोहरा पहुंचे, जहां उनके भाई राजा की हत्या हुई थी. उन्होंने उस जगह के भी फोटो और वीडियो लिए हैं, जहां राजा को मारने के बाद उसके शव को खाई में फेंका गया था. पूजन के बाद विपिन ने सोहरा पुलिस से बातचीत भी की. इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्होंने राजा का डेथ सर्टिफिकेट लिया. बताते चले कि विपिन पिछले कई दिनों से विपिन भाई राजा के डेथ सटिर्फिकेट के लिए परेशान हो रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई बार पुलिस से भी संपर्क किया था, लेकिन उन्हें राजा का डेथ सटिर्फिकेट नहीं मिल पा रहा था. इसलिए वे खुद ही अस्पताल में इसे लेने के लिए पहुंचे.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आज विपिन हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सकते हैं. इस याचिका में हत्याकांड के आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने की मांग की जाएगी. विपिन ने बुधवार को ही इस मामले के लिए नया वकील किया है. जो अब कोर्ट में अपील दायर करने के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार कर रहे हैं.
इनपुट- नवीन कुमार कश्यप, Z एमपीसीजी, असाइमेंट
ये भी पढ़ें- Panna News: चल ले चल खटारा खींच के..., पन्ना के मरीजों को 24 घंटे मिल रही आपातकालीन टोचन सेवा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!