Raja Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं, लेकिन सोनम के एक मामले में पुलिस भी हैरान है, जिसका राज अब तक नहीं खुला है.
Trending Photos
Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में हर दिन कोई न कोई नई बात सामने आ रही है. अब एक और बड़ी जानकारी सामने आई है जो शिलांग पुलिस की तरफ से दी गई है. शिलांग पुलिस के डीजीपी इडाशीशा नॉन्गरंग की तरफ से बताया गया है कि राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की तरफ से अब तक एक बात का खुलासा नहीं हो पाया है, क्योंकि वह जितना सोचा गया था उससे भी ज्यादा चालाक है और उसने बड़ी प्लानिंग से राजा की हत्या को अंजाम दिया है, इसमें अभी एक अहम सुराग का पता चलना बाकि है.
राजा की ज्वेलरी नहीं मिली
दरअसल, सोनम और राजा जब घूमने के लिए निकले थे तो उस वक्त राजा भी ज्वेलरी पहने हुए था, उसने सोने की चेन और अंगूठी पहनी हुई थी, जिसकी कीमत भी अच्छी खासी थी, लेकिन राजा की हत्या के बाद से अब तक उसकी ज्वेलरी बरामद नहीं हुई है. शिलांग पुलिस का कहना है कि सोनम ने राजा की ज्वेलरी किसी खास जगह पर छिपाई है, जिसकी जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिली है, लेकिन पुलिस जल्द ही ज्वेलरी को भी बरामद करेगी. शिलांग पुलिस का कहना है कि सोनम इस बात का अब तक खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन पुलिस ने कुछ टीमों का गठन किया है, जो राजा की ज्वेलरी खोजने में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः सोनम बहुत शातिर थी... उसने राज नहीं इस वजह से की राजा की हत्या, भाई ने किया बड़ा खुलासा!
डीजीपी इडाशीशा नॉन्गरंग ने कहा की सोनम चालाकी से काम कर रही है, पूछताछ में अब तक उसने एक बार भी यह जानकारी नहीं दी है. लेकिन शिलांग पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को इंदौर भी लाया जा सकता है.
राजा की ज्वेलरी बड़ा सुराग
दरअसल, राजा की ज्वेलरी इस केस में बड़ा सुराग बन सकती है, 2 जून को शिलांग के वेइसॉन्ग ट्रेल के पास राजा का शव मिला था, लेकिन उसकी ज्वेलरी गायब थी. जिस तरह सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी इस केस में बड़ा सबूत बने थे, उसी तरह राजा की ज्वेलरी भी एक अहम सुराग बन सकती है. बता दें कि सोनम 9 जून को यूपी के गाजीपुर में मिली थी, जिसके बाद शिलांग पुलिस उसे लेकर कई थी और उसकी आठ दिन की रिमांड भी चल रही है. फिलहाल इस मामले में कई अहम खुलासे होने अभी बाकि हैं. (सोर्स. मीडिया रिपोर्टस)
ये भी देखेंः राजा रघुवंशी और सोनम का एक वीडियो हो रहा वायरल, क्या आपने देखा यह Video
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!