MP News: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तरह ही एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पुलिसवालों को उनके वर्दी सुरक्षित रखने की चेतावनी दी है. कमलनाथ ने कहा बीजेपी का बिल्ला लगाकर काम न करे, हमारा भी समय आएगा. वर्दी की इज्जत करिए.
Trending Photos
MP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस वालों पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्हें बदतमीज कहा था. वहीं, अब इनके बाद एमपी के पूर्व सीएम ने भी अपनी भड़ास पुलिसवालों पर निकाली है. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों पर तिलमिलाते हुए कहा कि कान खोलकर सुन लें टीआई. बीजेपी का बिल्ला लगाकर काम न करे, हमारा भी समय आएगा.
कान खोलकर सुन लें…
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम छिंदवाड़ा के हर्रई में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में वे टीआई पर जमकर भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने पुलिसवालों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा-, "मैं तो पुलिसवालों को कहता हूं कि अपनी वर्दी की इज्जत करिए. सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत करिए और जो मैंने टीआई की बात सुनी. ये टीआई हैं कहां. ये सब कान खोलकर सुन लें… कि कितने दिन आपकी वर्दी रहेगी. हम भी देखेंगे आगे का समय भी आएगा. अपनी वर्दी आप सुरक्षित रखिए ये मैं टीआई को कहता हूं."
जनता की सेवा के लिए पुलिस प्रशासन
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस वालों पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, " कुछ बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब में रखकर चलते हैं. कुछ होते हैं तो बीजेपी बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं. ये टीआई ने तो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है. पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए है. जनता को सुरक्षित रखने के लिए है. लेकिन अगर ये किसी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते है. ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
अखिलेश यादव ने पुलिसवालों को कहा था बदतमीज
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी पुलिस वालों पर अपनी भड़ास निकाली थी. अखिलेश यादव ने पुलिस वालों को चेतावनी देते हुए कहा था, "ऐ पुलिसवालों....ऐ पुलिस...पुलिस्स्स....ऐ पुलिस....ऐ पुलिसवालों, क्यों कर रहे ये तमाशा, तुमसे ज्यादा बदतमीज कोई नहीं हो सकता...क्यों ऐसा कर रहे हो ..ये लगता है कि बीजेपी वाले करा रहे हैं...."
डरने की जरुरत नहीं
छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी से डरने जरूरत नहीं है. कल समय बदलेगा और सत्य की जीत होगी. आप सबको बिना डरे सच का साथ देना है.छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है लेकिन सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा. प्रदेश सरकार तक़रीबन हर महीने 5000 करोड़ रुपये कर्ज़ लेती है, लेकिन आख़िर कर्ज़ का यह पैसा विकास योजनाओं में खर्च नहीं हो रहा है तो कहाँ जा रहा है? छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है और जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है. प्रदेश सरकार करोड़ों रुपया इवेंट पर ख़र्च कर रही है, लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोज़गार देने, किसानों को फ़सल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कोई खर्च नहीं किया जा रहा है. भाजपा की सरकार कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है और जनता से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: MP में एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, भोपाल, उज्जैन, रतलाम समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट! जानिए अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!