MP ने IPL को दिया नया हीरो, कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने हारी बाजी को जीत में बदला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2693255

MP ने IPL को दिया नया हीरो, कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने हारी बाजी को जीत में बदला

Ashutosh Sharma In IPL: आईपीएल हर साल कोई न कोई नया हीरो जरूर देता है, इस बार रतलाम के आशुतोष शर्मा आईपीएल के नए फिनिशर बनकर उभरे हैं, बीती रात उन्होंने दिल्ली को हारा हुआ मैच एक तरह से जिता दिया. 

आईपीएल का नया हीरो आशुतोष शर्मा
आईपीएल का नया हीरो आशुतोष शर्मा

IPL 2025: आईपीएल में बीती रात दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में एक वक्त किसी ने सोचा नहीं था कि यह मैच दिल्ली जीतेगी. क्योंकि 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली सिर्फ 65 रनों पर पांच विकेट गंवा चुकी थी, सभी दिग्गज खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन जहां से जीत की उम्मीद खत्म होती है वहीं से सबकुछ बदलता भी है, ऐसा करके दिखाया मध्य प्रदेश के आशुतोष शर्मा ने, जिन्होंने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया और रातोंरात सुपर स्टार बन गए. 

आशुतोष शर्मा की तूफानी बैटिंग 

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे आशुतोष शर्मा ने तूफानी बैटिंग की उन्होंने, 31 गेदों में 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 शानदार चौके और 5 जबरदस्त छक्के शामिल थे, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष शर्मा 212.90 रनों की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए साथी बल्लेबाज विपराज निगम के साथ पूरा मैच ही पलट दिया, जो मुकाबला लखनऊ आसानी से जीतती दिख रही थी, वह उस मुकाबला में बुरी तरह से हार गई. इस जीत के बाद आशुतोष शर्मा की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. 

रतलाम के हैं आशुतोष शर्मा

26 साल के आशुतोष शर्मा मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के हैं, उन्होंने क्रिकेट की बारिकियां इंदौर शहर में सीखी हैं, 10 साल की उम्र से ही आशुतोष छोटे-मोटे काम करने के साथ-साथ क्रिकेट भी खेल रहे हैं. उनका बचपन मुश्किलों में गुजरा है, लेकिन जो मुश्किलों में गुजरते हैं वही निखरते हैं. इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने 3.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आशुतोष शर्मा को खरीदा था, पिछला सीजन उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेला था, जहां उन्होंने कई मैचों में पंजाब को जीत दिलाई थी. खास बात यह है कि पंजाब ने आशुतोष शर्मा को बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था, लेकिन पिछला सीजन अच्छा जाने से उन्हें इस बार बड़ी रकम मिली थी. 

युवराज सिंह का तोड़ दिया था रिकॉर्ड 

मध्य प्रदेश के आशुतोष शर्मा धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेटर युवराज सिंह के सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में आशुतोष शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 11 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया था, जबकि  युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इस तरह आशुतोष शर्मा की यह पारी सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. 

Trending news

;