'मन की बात' में MP का जिक्र! पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाघाट की सुमा की सुनाई कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2820144

'मन की बात' में MP का जिक्र! पीएम नरेंद्र मोदी ने बालाघाट की सुमा की सुनाई कहानी

Balaghat Suma Uikey Story: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए महिला नेतृत्व विकास पर जोर दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की महिला सुमा का भी जिक्र किया. आइए जानते हैं, उन्होंन क्या कुछ कहा है.

 'मन की बात' में MP का जिक्र!
'मन की बात' में MP का जिक्र!

Suma Uikey News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित करते हुए महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि ‘महिला नेतृत्व विकास’ अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत के भविष्य की दिशा तय करने वाला मंत्र बन गया है. उन्होंने यह कहा कि आज देश की माताएं, बहनें और बेटियां न केवल खुद को सशक्त बना रही हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए भी नई राहें गढ़ रही हैं. उनका आत्मबल, निर्णय क्षमता और समाज के प्रति समर्पण, भारत को आत्मनिर्भर और समावेशी विकास की ओर ले जा रहा है.

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की रहने वाली सुमा उइके का जिक्र करते हुए कहा कि सुमा ने कटंगी ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन का प्रशिक्षण लिया. अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत के बल पर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी आमदनी बढ़ाई और अपने कार्यों का विस्तार ‘दीदी कैंटीन’ और ‘थर्मल थेरेपी सेंटर’ तक कर दिया. आज सुमा उइके केवल एक उद्यमी नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं, जो दिखाती हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर इच्छाशक्ति हो तो किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है.
fallback
विकास को दे रही नई दिशा
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देशभर में हजारों महिलाएं ऐसी हैं, जो सुमा की तरह अपने छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव ला रही हैं. वे न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि अपने गांव, समुदाय और क्षेत्र को भी विकास की नई दिशा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि इन महिलाओं की कहानियों में आत्मविश्वास, परिश्रम और समर्पण की वह एक जैसी चमक है, जो ‘नए भारत’ की पहचान बन रही है. ये महिलाएं यह प्रमाण हैं कि जब अवसर और सहयोग मिले, तो भारतीय नारी किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकती है. (रिपोर्टः कुलदीप नागेश्वर/ बालाघाट)

ये भी पढ़ेंः  MP में वीडी शर्मा के बाद कौन? जुलाई में मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;