Damoh Health Survey: फैटी लिवर बना दमोह में नई महामारी, हर चौथा व्यक्ति हो रहा इस बीमारी का शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2869349

Damoh Health Survey: फैटी लिवर बना दमोह में नई महामारी, हर चौथा व्यक्ति हो रहा इस बीमारी का शिकार

Damoh Health Report: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि जिले के अंदर लगभग 25 फीसदी लोग फैटी लिवर के शिकार हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर समय रहते बचाव नहीं किया गया तो आगे बहुत दिक्कत हो सकती है.

 फैटी लिवर बना दमोह में नई महामारी!
फैटी लिवर बना दमोह में नई महामारी!

Damoh Health News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में स्वास्थ्य विभाग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले के अंदर 100 व्यक्तियों में से लगभग 23 लोग फैटी लिवर बीमारी के शिकार हैं. बताया गया है कि यह बीमारी शराब पीने वालों में ज्यादा पाई जाती थी, लेकिन अब नॉन अल्कोहलिक लोगों में भी तेजी से फैल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है कि लोगों की बदलती जीवनशैली और खान पान है. 

बताया जा रहा है कि जिले के अंदर 87 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें कई लोगों में शुरूआती लक्षण और कुछ लोगों में हाई रिस्क लेवल तक की बीमारी पाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में 42,806 महिलाएं और 43,690 पुरुषों की जांच में पता चला है कि लगभग 10033 पुरुषों और 11295 महिलाओं में फैटी लिवर की शुरूआत हो चुकी है. रिपोर्ट से पता चला है कि लोग एक बॉर्डर लाइन पर खड़े हैं. यानि अभी भी सतर्क नहीं हुए तो गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. 

बॉडी मास इंडेक्स 
रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन लोगों की कमर का घेरा महिलाओं में 80 सेमी और पुरुषों में 90 सेमी से ज्यादा है, उनमें यह बीमारी तेजी से फैल रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 73 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिनका बॉडी मास इंडेक्स सामान्य से कहीं ज्यादा है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि मोटापा फैटी लिवर की सीधी वजह बन रहा है. 

बीमारी से सतर्क रहें
इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश अठ्या ने बतायाा कि लोगों को लगता है कि यह बीमारी सिर्फ शराब पीने वालों को होती है, लेकिन दमोह में हमारा सर्वे बताता है कि यह रोग नॉन अल्कोहलिक लोगों में ज्यादा तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही है, उन्हें बीमारी के बारे में जागरूक भी कर रही हैं. 

शरीर में विषैले तत्व
वहीं स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि अगर समय रहते लोगों ने सतर्कता नहीं बरती, तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है. फैटी लिवर होने पर लिवर की कार्यप्रणाली प्रभावित होती है. इसके अलावा, शरीर में विषैले तत्व भी जमने लगते हैं. इससे न सिर्फ पाचन खराब रहता है, बल्कि कई बार यह स्थित किडनी और रक्त पर भी असर डालती है. 

बचाव के जानें तरीके
1. तली-भुनी चीजें, ज्यादा मसालेदार खाना छोड़ें.
2. रोजाना हल्की एक्सरसाइज करें.
3. समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं
4. आयुर्वेदिक सफाई और योगाभ्यास भी जरूर करें. 

ये भी पढ़ेंः Fake Doctor News: मुरैना में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की आंखों की रोशनी गई, क्लीनिक सील

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं भोपाल की Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! अपने जिले दमोह की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

TAGS

Trending news

;