MP Medical College: मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की तरफ से हिंदी में MBBS की पढ़ाई करवाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जबलपुर में हिंदी में मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी हो रही है. आपको बता दें कि पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक सब कुछ हिंदी में ही होगा.
Trending Photos
Hindi Medium MBBS College: मध्य प्रदेश में अब मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने की तैयारी की जा रही है. कुछ दिनों पहले एमबीबीएस की किताबें हिंदी में उपलब्ध कराने के बाद एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी हिंदी का मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस कॉलेज में पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक सब कुछ हिंदी में ही कराया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में हिंदी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो कि यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा. आपको बता दें कि शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. अब इस पर डीपीआर तैयार सरकार के पास भेजा जाएगा. उसके बाद नेशनल मेडिकल कमीशन से अनुमति ली जाएगी.
50 सीटों के साथ होगी शुरूआत
बैठक में निर्णय लिया गया है कि जबलपुर में हिंदी मेडिकल कॉलेज में 2027-28 के सत्र के दौरान सिर्फ 50 सीटों के साथ ही शुरू किया जाएगा. बताया गया है कि इसके लिए अस्पताल अलग से नहीं बनाया जाएगा. इसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही इस कॉलेज से संबद्ध किया जाएगा. इसके अलावा, मेडिकल छात्र अस्पताल में क्लीनिकल पढ़ाई कर सकेंगे. यदि इस प्रयोग में सफलता मिलेगी, तो संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. वहीं मेडिकल से जुड़े दूसरे पाठ्यक्रम भी हिंदी में शुरू किए जाएंगे.
MD-MS पढ़ाई पर होगा विचार
पता चला है कि इसके बाद MD-MS की भी पढ़ाई हिंदी में कराने की तैयारी की जाएगी. प्रदेश के अंदर MBBS की किताबों को पहले ही हिंदी में बदल दिया गया है. इसलिए हिंदी में किताबों की समस्या नहीं आएगी. वहीं मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पुष्पराज सिंह बघेल का कहना है कि हिंदी में MBBS और अन्य पाठ्यक्रम के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज देश में हिंदी में MBBS कराने वाला पहला कॉलेज होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!