Ujjain News-महाकालेश्वर मंदिर को अखाड़े को सौंपने को लेकर दिए बयान को लेकर पुजारी महेश शर्मा भड़क गए. उन्होंने महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी के बयान को लेकर उन्हें अपने अखाड़े की गंदगी साफ करने की नसीहत दे डाली. पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि मंदिर की व्यवस्था प्रशासन सालों से अच्छे से संभाल रहा है.
Trending Photos
Ujjain Mahakaleshwar Mandir-उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को लेकर महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी के बयान को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कथा के दौरान कहा था कि महाकाल मंदिर को सरकारी नियंत्रण से हटाकर महानिर्वाणी अखाड़े को सौंप देना चाहिए. प्रेमानंद पुरी के इस बयान का वीडियो भी सामने आया था. अब उनके बयान को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा भड़क गए हैं.
महेश शर्मा ने महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी के बयान की निंदी करते हुए उन्हें अखाड़े की गंदगी साफ करने की नसीहत दी.
क्या बोले महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
दरअसल, श्रावण महोत्सव के तहत 10 जुलाई से 4 अगस्त तक नक्षत्र होटल में प्रेमानंद पुरी की कथा का आयोजन किया गया था. इसी कथा में उन्होंने कहा था कि देश के अधिकांश मंदिरों पर सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि मंदिरों को अखाड़ों को वापस सौंपा जाए. महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े का था. मध्यप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मंदिर को अखाड़े को सौंपने की मांग की है. मैं स्वयं भी मंदिर की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं.
प्रशासन अच्छे से संभाल रहा मंदिर
प्रेमानंद पुरी के इस बयान को लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा भड़क गए. पुजीर महेश शर्मा ने कहा कि महाकाल मंदिर की व्यवस्था पिछले 40 सालों से प्रशासन अच्छे से संभाल रहा है. प्रेमानंद का यहा कहना कि प्रशासन मंदिर नहीं संभाल पा रहा है, पूरी तरह से गलत है. इसके साथ ही यह कहना कि मंदिर महानिर्वाण अखाड़े का है, यह भी गलत है.
मंदिर पर पुजारियों का अधिकार
पुजारी महेश शर्मा ने कहा,'महामंडलेश्वर पहले अपने अखाड़े में बैठे शादीशुदा संतों को बाहर निकालें. उन्होंने कहा कि मुगल काल से लेकर अंग्रेजों के शासन और आज तक महाकाल मंदिर की रक्षा पुजारियों ने ही की है. मंदिर पर अधिकार अगर किसी का है, तो वह 16 पुजारियों का है. यदि मंदिर किसी को सौंपना ही है तो हमें सौंपिए, किसी अखाड़े को नहीं.
यह भी पढ़े-'ट्रेन आज मैं चलाऊंगा' लोको पायलट हो गया हैरान, ग्वालियर में जरा सी चूक पड़ जाती भारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं हर पल की जानकारी । यहां पढ़े Ujjain की हर खबर | मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!