MP Transfer List: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. जिसमें विभाग के लगभग 500 अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं.
Trending Photos
MP Professor Transfers List: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. दरअसल मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग में लगभग 500 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इनमें इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुल सचिव और भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और क्रीड़ा अधिकारी भी शामिल हैं.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से 9 जून को 44 लाइब्रेरियन, 97 प्रोफेसर, 32 खेल अधिकारी, 286 सहायक प्राध्यापक और 2 प्रिंसिपल के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा, तृतीय श्रेणी के 83 कर्मचारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ प्रोफेसर्स और कॉलेज प्रिंसिपल अभी और बदलने की उम्मीद है.
इन कर्मचारियों के ट्रांसफर
वहीं अधिसूचना के अनुसार, उच्च शिक्षा विभाग ने 15 कुलसचिव और सहायक कुल सचिव के भी तबादले किए हैं. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के प्रभारी कुल सचिव आईके मंसूरी अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विवि में प्रभारी कुल सचिव बनाए गए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव अजय वर्मा BR अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि महू के प्रभारी कुल सचिव बनाए गए. जबकि, उप कुल सचिव प्रज्जवल खरे प्रभारी कुल सचिव बनाए गए हैं.
ट्रांसफर की तारीख बढ़ी
वहीं कल हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. कर्मचारियों के ट्रांसफर की तारीख और आगे बढ़ा दी गई है. अब हर विभाग में 10 जून के वजाय 17 जून तक ट्रांसफर की सूची जारी कर सकेंगे. इसको लेकर कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं कई अधिकारी कर्मचारी तो चिंता में हैं, क्योंकि जो अपना ट्रांसफर चाहते हैं. (सोर्सः हरिभूमि)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!