Shiv Ji Ki Katha: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक हैरान करने वाली दुःखद खबर सामने आ रही है. जहां शिव महापुराण की कथा के दौरान कथावाचक ने कहा कि राजा रंक फकीर सबको एक दिन भगवान के पास जाना है और उसके अगले दिन खुद ही वो भगवान को प्रिय हो गए.
Trending Photos
Pandit Rakesh Vyas Death: देश में इन दिनों साइलेंट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रह हैं. सर्दी बीतने के बाद गर्मी में भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बुधवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा से सामने आया है. जहां इंदौर से आए कथावाचक पंडित राकेश व्यास जी शिव महापुराण की कथा कर रहे थे. कथा के दौरान उन्होंने लोगों को जीवन की सच्चाई से अवगत कराते हुए कहा- राजा रंक फकीर एक दिन सबको जाना है. वहीं, इसके अगले दिन ही उनका निधन साइलेंट अटैक से हो गया.
कथा में कही जीवन की सच्चाई
आयोजक समिति के कालूराम गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को शिव महापुराण कथा के दौरान कथा वाचक पंडित राकेश व्यास ने कहा था कि जिंदगी रंजो का गम मैंला है कल मैं रहूं या ना रहूं, तुम रहो या ना रहो कथा का श्रवण कर लिजीए है. एक दिन राजा रंक फकिर सबको जाना है.दुर्भाग्यवश, अगेल ही दिन कथावाचक को ही साइलेंट अटैक आ गया. जिससे उनका निथन हो गया और वे खुद ही इस सच्चाई का शिकार हो गए.
आधे में छूटी कथा
ब्यावरा शहर के राजगढ़ रोड पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पीछे प्रांगण में भवरगंज मित्र मंडल के तत्वावधान में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथान का आयोजन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक होना था. 6 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा में, दो दिन तक था वाचक पंडित राकेश व्यास ने भक्तों को शिव महिमा का वर्णन किया. लेकिन तीसरे दिन, उनका अचानक निधन हो गया. जिससे कथा आधी अधूरी रह गई और कथा स्थल पर सन्नाटा छा गया.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
इंदौर के बावल्या खुर्द से कथा करने आए कथा वाचक का आज देर रात को अचानक अटैक आने से निधन होने की खबर से हर कोई हैरान रह गया. इस दुखद घटना को सुनते ही उनके परिजन ब्यावरा पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था.
रिपोर्ट- गोविंद सोनी, जी मीडिया राजगढ़
ये भी पढ़ें- MP News: ऐसे कैसे होगा मिनी मुंबई का विकास? खुद मंत्री जी ही कर रहे मेट्रो के रूट का विरोध!
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!