LPG Cylinder price hike MP: केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है. बदले हुए कीमतों के अनुसार सिलेंडर का रेट 50 रुपए तक बढ़ा दिया गया है. नए रेट 8 अप्रैल से लागू होंगे. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से मध्य प्रदेश में भी घरेलू गैस महंगी हो जाएगी जिसका सीधा असर आम जनता के पॉकेट पर पड़ने वाला है. घरेलू LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के साथ जानिए की आपके शहर एमपी में सिलेंडर के क्या नए रेट लागू हुए हैं.
8 अप्रैल से मध्य प्रदेश की जनता को मंहगाई से सामना करना पड़ेगा क्योंकि केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव किए हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की है जिसका असर आम जनता की जेब पर पड़ सकता है.
आज यानी, 7 अप्रैल को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए रेट 8 अप्रैल से लागू होंगे.
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से मध्य प्रदेश की जनता को भी महंगाई की मार से गुजरना होगा. कल यानी 8 अप्रैल से प्रदेश की जनता को भी घरेलू LPG सिलेंडर, अभी की कीमतों से 50 रुपए महंगे मिलेंगे.
प्रदेश के 5 बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 858 रुपए, इंदौर में 881 रुपए, ग्वालियर में 936 रुपए, जबलपुर में 859 रुपए और उज्जैन में 912 रुपए में सिलेंडर मिलेगा. वहीं सबसे महंगी गैस भिंड और मुरैना में मिलेगी. मुरैना के लोगों को 937 रूपये और भिंड की जमता को 936 रुपए गैस सिलेंडर के लिए चुकाने होंगे.
पहले यही गैस सिलेंडर भोपाल में 808 रूपये , इंदौर 831 रूपये , ग्वालियर 886 रूपये , जबलपुर 809 रूपये , उज्जैन में 862 रूपये के मिला करते थे.
गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम के पीछे का कारण बताते हुए हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने के कारण लगभग 41,000 करोड़ रुपए का नुकसान झेल रही थी जिसके कारण ये नए कीमतों को लागू किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़