MP Weather: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज यानी गुरुवार को भिंड जिले में भी मानसून प्रवेश करेगा, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं आज ग्वालियर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
एमपी में अब मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून के आने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. महज 3 दिन में ही मध्य प्रदेश के 54 जिलों में मानसून पहुंच गया, वहीं आज भिंड में भी मानसून प्रवेश करेगा, जिसके बाद पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश होगी.
मौसम विभाग ने गुरुवार यानि 19 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग के 3 जिलों श्योपुर, मुरैना-गुना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां 2.5 से 4.25 इंच तक बारिश हो सकती है. साथ ही इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.
इसके अलावा गुरुवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत पूरे राज्य में आंधी-बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि दो कम दबाव के क्षेत्र और तीन चक्रवाती परिसंचरण तंत्र सक्रिय हैं. इसके चलते अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
शुक्रवार 20 जून को रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं सतना, मैहर, शहडोल, पन्ना, अनूपपुर, अशोकनगर, शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बाकी जिलों में बारिश और तूफान की संभावना है.
प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को आंधी और बारिश का दौर चला. बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य शहरों में पारा इससे नीचे रहा.
भोपाल में 33 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 35.5 डिग्री, उज्जैन में 31.7 डिग्री और जबलपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़