Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2778592
photoDetails1mpcg

MP को मिली तीन नई ट्रेनों की सौगात, इस महीने से पटरियों पर दौड़ेंगी

MP News-मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को रेल मंत्रालय ने नया तोहफा दिया है. प्रदेश को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीन नई ट्रेनों की सौगात मिलने की जानकारी मीडिया को दी है. रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए रेलवे ने यह बड़ा कदम उठाया है. इन नई ट्रेन सेवाओं के मिलने से व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 

 

जून के महीने से होंगी शुरू

1/6
जून के महीने से होंगी शुरू

मध्यप्रदेश को रेलवे ने तीन नई ट्रेनों का तोहफा दिया है. तीनों नई ट्रेनें जून के महीने से शुरू होंगी. इन तीनों ट्रेनों का टाइम टेबिल भी तैयार कर लिया गया है जो कि दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा. 

 

होगा आर्थिक विकास

2/6
 होगा आर्थिक विकास

इन तीनों नई ट्रेनों के चलने से राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा. 

 

यात्रियों का होगा सीधा संपर्क

3/6
 यात्रियों का होगा सीधा संपर्क

इनमें रीवा से पुणे के बीच ट्रेन, जबलपुर से रायपुर वाया नैनपुर-गोंदिया और ग्वालियर से बेंगलुरु वाया भोपाल-पुणे शामिल हैं. इन नई सेवाओं से प्रदेश के यात्रियों को देश के प्रमुख शहरों से सीधा रेल संपर्क मिलेगा

 

रीवा–पुणे एक्सप्रेस

4/6
रीवा–पुणे एक्सप्रेस

पहली ट्रेन रीवा – पुणे एक्सप्रेस है. यह रीवा से जबलपुर होते हुए पुणे तक चलेगी.  विंध्य से महाराष्ट्र के लिए सीधा रेल मार्ग.

 

जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस

5/6
जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस

दूसरी ट्रेन जबलपुर – रायपुर एक्सप्रेस है. यहा जबलपुर से रायपुर, वाया नैनपुर-गोंदिया तक चलेगी. इससे महाकौशल से छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी मजबूत होगी. 

 

ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस

6/6
ग्वालियर-बेंगलुरू एक्सप्रेस

तीसरी ट्रेन ग्वालियर – केएसआर बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस है. यह ग्वालियर से गुना, भोपाल होते हुए बेंगलुरु तक चलेगी. इससे दक्षिण भारत से सीधा जुड़ाव होगा और यात्रा सुगम होगी, 

 

;