Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2819997
photoDetails1mpcg

न दवाओं की जरूरत...न छिड़काव का झंझट! खेत में लगा दें ये छोटा सा यंत्र, पैसों की भी होगी बचत

MP Agriculture News: मध्य प्रदेश में कई किसान ऐसे हैं, जो ज्यादातर खेती पर आधारित है. वहीं खेती-किसानी में लगातार नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. इसके अलावा, प्रदेश में किसानों को लगातार प्रोत्साहित भी किया जाता है. ऐसे में कई किसान कम लागत में खेती करना चाहते हैं या फिर बिना किसी रासायनिक दवाइयों का छिड़काव से अपनी फसलों को बचाना चाहते हैं, तो आइए इस टेक्निक के बारे में आपको बताते हैं. 

 

1/6

दरअसल, शहडोल जिले के करकटी गांव में कई किसान तरह-तरह की खेती करते हैं. वहीं एक किसान ऐसे हैं, जो खेती में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं. इस किसान को रासायनिक दवाईयों को छिड़काव करना भी पसंद नहीं है. उनका कहना है कि जितना हम इन दवाईयों का प्रयोग करेंगे, उतनी ही फसलों की लागत बढ़ती रहेगी. इससे बचने के लिए उन्होंने कई तरह के उपाय किए हैं.

2/6

इन दिनों किसान ने कीटों से फसल को बचाने के लिए सोलर लाइट ट्रैप नाम की मशीन लगा रखी है, जो कीट-पतंगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है. उन्होंने कहा कि इससे कीटों का नियंत्रण अपने आप खेतों में हो रहा है. इस मशीन का इस्तेमाल हर किसानों को करना चाहिए. जिससे कम लागत में फसल तैयार हो जाएगी.

 

3/6

वहीं किसान ने बताया कि यह सोलर लाइट ट्रैप 1200 रुपए में मिलती है. मैंने अपने खेतों में 2 सोलर लाइट ट्रैप मशीन लगा रखी है, जिससे लगभग 1 एकड़ की फसल आसानी से कवर हो जाती है. इसे लगाना बहुत आसान है, इस सोलर लाइट ट्रैप मशीन से कीट-पतंगों से काफी राहत मिल जाती है. उन्होंने कहा कि दिन में धूप के दौरान चार्ज हो जाती है, रात के समय लाइट जलती रहती है. इस मशीन में ब्लू कलर की लाइट लगी है, जिससे कीड़े ज्यादा आकर्षित करते हैं. 

 

4/6

आपको बता दें कि अंधेरा होने पर इसकी लाइट अपने आप जल जाती है. जिसके कारण कीट-पतंगे मशीन की तरफ खिंचे चले आते हैं. इसके अलावा, मशीन के नीचे वाले हिस्से में टब बना होता है, उसमें पानी भरा रहता है. जिसके कारण कीट-पतंगे उसी पानी में गिर जाते हैं. जिससे वह मर जाते हैं. लेकिन इसका पानी दिन में दो से तीन बार पानी को बदलना पड़ता है. 

 

5/6

वहीं कृषि एक्सपर्ट ने बताया कि जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए यह सोलर लाइट ट्रैप मशीन वरदान के रूप मानी जाती है. उन्होंने कहा कि शहडोल जिले में जैविक खेती करने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह मशीन उन किसानों के लिए कारगर साबित होगी, जो कीटनाशक दवओं का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं. 

 

6/6

उन्होंने आगे बताया कि 1 एकड़ खेत के लिए अगर बड़े वाले सोलर ट्रैप लेते हैं, तो 2 से 3 सोलर लाइट ट्रैप पर्याप्त होंगे. अगर छोटे वाले सोलर लाइट ट्रैप लेते हैं, तो 6 से 7 लागने पड़ेंगे. इसमें 375 नैनो वेवलेंथ की रेडिएशन निकलती है, जो कीटों को आकर्षित करती है, रात के दौरान जो कीट होते हैं वो आकर्षित होकर मशीन के पास जाते हैं. नीचे रखे पानी में गिरकर मर जाते हैं. 

 

;