MP Police Influencers-स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के दौर में हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है. हर कोई किसी न किसी तरह से अपने आप को दुनिया के सामने लाना चाहता है. आज के इस आधुनिक दौर में आम इंसान के अलावा पुलिसकर्मी और अधिकारी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. मध्यप्रदेश पुलिस के कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो सोशल मीडिया पर वीडियोज डालते हैं. कुछ पुलिसकर्मी और ब्यूरोक्रेट्स तो इन्फ्लूएंसर की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इनके फॉलोअर्स की संख्या मिलियन्स में है. चलिए जानते हैं.
शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो संतोष पटेल को नहीं जानता होगा. डीएसपी संतोष पटेल अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े वीडियो शेयर करते हैं. इनके अकाउंट्स पर डाले गए ज्यादातर वीडियो काफी रैंडम होते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. डीएसपी संतोष पटेल के यूट्यूब पर 34 लाख, फेसबुक पर 15 लाख, इंस्टाग्राम पर 30 लाख फॉलोअर्स हैं.
मध्यप्रदेश के सबसे वायरल कॉप भागवत प्रसाद पांडेय ट्रैफिक सूबेदार है. ये फिलहाल श्योपुर के विजयपुर थाने में पदस्थ हैं. इनके भी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं. भागवत पांडेय के वीडियो कोरोना काल में खूब वायपल हुए थे. लोगों को इनकी बोली और समझाने का तरीका काफी पसंद आता है. इनके यूट्यूब पर 12 लाख, फेसबुक पर 21 लाख, इंस्टाग्राम पर 3 लाख फॉलोअर्स हैं.
विवेकानंद तिवारी को सबसे वायरल पुलिसकर्मी कहा जाता है. यूट्यूब पर इनके दो चैनल हैं और दोनों को मिलाकर करीब 90 लाख सब्सक्राइबर हैं . विवेकानंद तिवारी सड़क सुरक्षा, दुर्घटना से बचाव और यातायात से संबंधित नियमों से जुड़ी जानकारियों को अपनी वीडियो में शेयर करते हैं. विवेकानंद तिवारी के फेसबुक पर भी 44 लाख फॉलोअर्स हैं. एमपी के आईएएस और आईपीएस भी वीडियोज डालते हैं.
यूपीएससी टॉपर सृष्टि देशमुख गौड़ा के इंस्टाग्राम पर 24 लाख फॉलोअर्स हैं. सृष्टि ने साल 2018 में 23 साल की उम्र में अपने पहले ही अटैम्प में यूपीएससी क्लीयर कर लिया था. सृष्टि भोपाल की रहने वाली हैं और फिलहाल बुरहानपुर में जिला पंचायत सीईओ हैं.
आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर बॉडी बिल्डिंग के शौकीन हैं. वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम में वर्क आउट के वीडियो शेयर करते हैं. सचिन अतुलकर का इंस्टाग्राम वेरिफाइड अकाउंट है. उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा हुआ है पर्सनल अकाउंट. बता दें कि लंबी चौड़ी कद-काठी के सचिन अतुलकर प्रदेश के सबसे चर्चित आईपीएस अधिकारियों में से एक हैं.
2022 बैच की आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल भी चर्चित अधिकारियों में से हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 38 हजार फालोअर्स हैं. अनु को 'ब्यूटी विद ब्रेन' कहा जाता है. इस समय धार जिले के मनावर में एसडीओपी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़