Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2821424
photoDetails1mpcg

ईरान-इजराइल युद्ध के बीच चावल के गिरे थे दाम, अब मध्य प्रदेश में मंडी टैक्स हटाने आम आदमी को राहत

MP Dal Market News: इजराइल-ईरान युद्ध के दौरान निर्यात में कमी चलते बासमती चावल के दाम गिरे थे. लेकिन अब इन सामानों पर भी राहत देखने को मिल रही है. तुअर दाल को मंडी टैक्स से बाहर करने से आम आदमी की थाली काफी सस्ती हो गई है. आइए जानते हैं. किन-किन चीजों पर दाम गिरे हैं. 

1/6

तुअर दाल के अलावा, दूसरी दालों में भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है. इस वजह से कई लोगों की थाली पर असर दिख रहा है. दालों के दाम कम होने से घरेलू बजट पर भी असर पड़ा है. किसानों और आम लोगों दोनों के लिए यह खबर अच्छी मानी जा रही है.

2/6

ईरान-इजराइल युद्ध के बाद खाद्य तेलों के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है. रिफाइंड तेल के दाम 130 रुपए से घटकर अब 120 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. थोक व्यापारी अनिल पंजवानी के अनुसार, आयात शुल्क कम होने से तेल के दाम सस्ते हुए हैं.

 

3/6

मध्य प्रदेश सरकार ने 10 जून को आयातित तुअर दाल (पिजन पी) को पूरी तरह मंडी टैक्स से छूट दी. इसका फायदा अब आम आदमी के साथ-साथ किसानों को भी मिलना शुरू हो गया है. इस फैसले से प्रदेश की दाल उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.

 

4/6

पहले प्रदेश के दाल उद्योग के लिए दालें अन्य राज्यों से मंगवाई जाती थीं, जिन पर मंडी टैक्स लगता था. अब यह टैक्स हटने से बाहरी किसान भी मध्य प्रदेश में तुअर दाल बेच सकेंगे. इससे सही दाम मिलना आसान हो जाएगा.

5/6

खुदरा बाजार में दालों के दाम अब काफी कम हो गए हैं. तुअर की दाल 160 रुपए से घटकर 120 रुपए प्रति किलो हो गई है. इसी तरह चना दाल 100 से 90 रुपए, उड़द दाल 150 से 130 रुपए प्रति किलो रह गई है.

 

6/6

मूंग की दाल भी सस्ती हुई है. धुली हुई मूंग दाल अब 110 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि पहले यह 125 रुपए थी. छिलका वाली मूंग दाल के दाम भी 115 से घटकर 105 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. इस गिरावट से बाजार में राहत का माहौल है. (नोटः यहां दी गई जानकारी व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक है. )

 

;