Trending Photos
Rajgarh News: आजकल शादी विवाह में दिखावे के चक्कर में लोग लाखों करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं. वरमाला स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री से लेकर विदाई तक आजकल कई नए नए तरह की नौटंकी की जाती है. आजकल सबसे अधिक दिखावा वरमाला स्टेज पर फॉग एंट्री की होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये दिखावा शादी की खुशियों को मातम में बदल सकती है. ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि ताजा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है, जहां फॉग एंट्री के लिए रखे नाइंट्रोजन से एक 7 साल की लड़की की मौत हो गई.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, राजगढ़ जिले के खुजनेर में एक शादी समारोह के दौरान दूल्हा दुल्हन की फॉग एंट्री के लिए ठंडी नाइट्रोजन बर्तन में भरकर रखी हुईथी. जिसमें एक 7 साल की बच्ची वाहिनी गुप्ता खेलते-खेलते गिर गई. जिससे उसका शरीर 80 प्रतिशत झुलस गया. आनन फानन में के द्वारा इंदौर के अस्पताल में ले जाया गया. जहां बच्ची को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. लेकिन बालिका की जान नहीं बच पाई. सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना के बाद परिजनों ने बच्ची का नेत्रदान भी कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ जिले के बाढ़ गांव निवासी राजेश गुप्ता अपने परिवार के साथ खुजनेर में रिश्तेदार के यहां शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. शादी की सभी रस्में चल रही थी. शादी कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन की फॉग से ग्रैंड एंट्री होनी थी. इसके लिए ठंडा नाइट्रोजन लाकर रखा गया था. जिसमें राजेश गुप्ता की 7 वर्ष की बच्ची वाहिनी गुप्ता खेलते-खेलते गिर गई और मौत हो गई. इस घटना की वजह से शादी की खुशियां मातम में छा गई.
परिजनों ने किया नेत्रदान
डॉक्टर और परिजन बच्ची को बचा तो नहीं पाए. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बालिका का नेत्रदान भी कराया गया. ताकि यह नेत्र किसी जरुरतमंद को लगाया जा सके.
रिपोर्ट- गोविंद सोनी, राजगढ़
ये भी पढ़ें- अनिरूद्धाचार्य के बाद पाक पर भड़के बाबा बागेश्वर, कहा- कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं हो सकती
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!