युवक को सांप ने डसा, लेकिन कुछ ही मिनटों में सांप की तड़प-तड़प कर मौत, डॉक्टर भी हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2810110

युवक को सांप ने डसा, लेकिन कुछ ही मिनटों में सांप की तड़प-तड़प कर मौत, डॉक्टर भी हैरान

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक युवक को खेत में जहरीले सांप ने डस लिया, लेकिन कुछ ही देर में सांप की मौत हो गई.  इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.

 

युवक को सांप ने डसा, लेकिन कुछ ही मिनटों में सांप की तड़प-तड़प कर मौत, डॉक्टर भी हैरान

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया लेकिन कुछ ही मिनटों में सांप की मौत हो गई. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे युवक को मरे हुए जहरीले सांप के साथ सीधे जिला अस्पताल ले गए. यह नजारा देखकर अस्पताल में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया. और डॉक्टर भी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें: MP News: 'साहब बीवी से बचाइए, हनीमून पर जाने को कहती है!' पति ने SP से मांगी सुरक्षा, क्या है पूरा मामला?

 

बालाघाट में अजीबो गरीब मामला
दरअसल, बारिश के मौसम में मध्य प्रदेश में सांप के काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. लेकिन बालाघाट के इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है. यहां एक युवक को सांप ने डंस लिया लेकिन सांप की मौत हो गई. क्योंकि आमतौर पर जहरीले सांप के काटने से किसी व्यक्ति की मौत की खबर ही सामने आती है. जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे युवक के साथ-साथ उस मरे हुए जहरीले सांप को लेकर सीधे जिला अस्पताल पहुंचे.

तड़प तड़प कर मर गया सांप
बता दें कि यह अनोखा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार यहां पेशे से मैकेनिक ग्राम खुड़सोड़ी निवासी सचिन नागपुरे सुबह खेत में काम करने गए थे. इसी दौरान अचानक एक जहरीला सांप उनके पैरों के नीचे आ गया और बाएं पैर में डस लिया. सांप के डसने से सचिन की तबीयत खराब हो गई. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि काटने के कुछ ही मिनटों बाद उस जहरीले सांप की तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: MP में मॉनसून ने पूरे प्रदेश को घेरा! रीवा-सीधी में आज हैवी रैन की संभावना, इन जिलों में भी अलर्ट

 

अस्पताल में मचा हड़कंप
सचिन को सांप द्वारा काटे जाने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, वे घबराकर उसे जिला अस्पताल ले गए.  साथ ही मरे हुए जहरीले सांप को भी अपने साथ ले गए. परिजनों को सांप के साथ देख अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत सांप को बाहर निकाला और सचिन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया. बताया जाता है कि युवक को काटने वाला सांप डोंगर बेलिया था, जो काफी जहरीला माना जाता है.  (सोर्स-लल्लूराम.कॉम)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;